राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः बकाया विद्युत बिल वसूलने गए फीडर इंचार्ज और कनिष्ठ अभियंता पर लाठी डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज - Attack on electricians

अलवर के किशनगढ़बास स्थित एक गांव में बकाया विद्युत बिल वसूलने गए कर्मचारियों पर डिफाल्टर उपभोक्ता परिवार के लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. घटना के बाद मामला दर्ज कराने जा रहे कनिष्ठ अभियंता से भी परिवार के सदस्यों ने गाड़ी से उतारकर मारपीट की. जिसके बाद कनिष्ठ अभियंता ने तीन लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है.

अलवर में विद्युतकर्मियों पर हमला, Electrical workers attacked in Alwa
विद्युतकर्मियों पर हमला

By

Published : Mar 17, 2020, 10:18 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव नगली पठान में बकाया विद्युत बिल वसूलने गए कर्मचारी के साथ डिफाल्टर उपभोक्ता के परिवार ने मारपीट की. बकाया राशि लेने गए फीडर इंचार्ज को आरोपियों ने लाठी डंडे से मारा साथ ही गाली गलौच भी की. यहां तक कि मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाने जा रहे अभियंता को गाड़ी से उतार कर डंडों से हमला कर दिया.

विद्युतकर्मियों पर हमला

मारपीट में घायल फीडर इंचार्ज आशीष यादव ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. जिस के बाद कनिष्ठ अभियंता आंनद राव अपने घायल कर्मचारी आशीष को लेकर मामला दर्ज कराने थाने जा रहें थे, इस दौरान डिफाल्टर परिवार के सदस्यों ने गाड़ी को आगे से रोककर कनिष्ठ अभियंता को गाड़ी से उतारा और उनपर डंडों से हमला कर दिया. ये घटना पुलिस थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई. जिस के बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर तुरंत पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनो मारपीट के आरोपियों को पकड़ लिया.

ये पढ़ेंःअलवरः हत्या के मामले में कोर्ट ने 6 साल बाद सुनाया फैसला

सहायक अभियंता दिनेश भड़ाना ने बताया कि बकाया राशि उपभोक्ता से मांगने पर उपभोक्ता के परिवार के सदस्यों ने फीडर इंचार्ज के साथ मारपीट की. जिसके बाद मामला दर्ज कराने आ रहे कनिष्ठ अभियंता के साथ थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर उपखण्ड कार्यायल के सामने डंडों से हमला कर दिया. हमले में कनिष्ठ अभियंता आनंद राव के दोनों हाथों पर चोट लगी, एक हाथ की उंगली फेक्चर हो गयी और सारे कपड़े फट गये. घटना के बाद कनिष्ठ अभियंता ने भानू प्रताप उसके दोनो बेटों कमल और मोनू के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details