किशनगढ़बास (अलवर). किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के गांव नगली पठान में बकाया विद्युत बिल वसूलने गए कर्मचारी के साथ डिफाल्टर उपभोक्ता के परिवार ने मारपीट की. बकाया राशि लेने गए फीडर इंचार्ज को आरोपियों ने लाठी डंडे से मारा साथ ही गाली गलौच भी की. यहां तक कि मामले की शिकायत थाने में दर्ज करवाने जा रहे अभियंता को गाड़ी से उतार कर डंडों से हमला कर दिया.
मारपीट में घायल फीडर इंचार्ज आशीष यादव ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी. जिस के बाद कनिष्ठ अभियंता आंनद राव अपने घायल कर्मचारी आशीष को लेकर मामला दर्ज कराने थाने जा रहें थे, इस दौरान डिफाल्टर परिवार के सदस्यों ने गाड़ी को आगे से रोककर कनिष्ठ अभियंता को गाड़ी से उतारा और उनपर डंडों से हमला कर दिया. ये घटना पुलिस थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई. जिस के बाद ग्रामीणों ने बीच बचाव कर तुरंत पुलिस को बुलाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनो मारपीट के आरोपियों को पकड़ लिया.