अलवर. शहर में 30 जुलाई से कोतवाली थाना क्षेत्र में शुरू हुए लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान कंटेनमेंट एरिया में आने-जाने में, जो थोड़ी बहुत समस्या पहले दिन सामने आई थी. वह शुक्रवार को दिखाई नहीं दी. कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोग घरों में रहकर ही अपने ऑफिस का कामकाज निपटा रहे हैं. लॉकडाउन में ढील के दौरान हालातों का खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने निरीक्षण किया.
उन्होंने पूरे कंटेनमेंट एरिया का और गाड़ी से शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दौरा किया और बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिसकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ढील के दौरान कुछ दुकानों पर लोग जमा हुए दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है.