राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में लॉकडाउन का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा - Superintendent inspected contentment zone

अलवर में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 30 जुलाई से कोतवाली थाना क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में लॉकडाउन के दूसरे दिन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने हालातों का जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

Superintendent inspected contentment zone, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया का लिया जायजा

By

Published : Jul 31, 2020, 8:03 PM IST

अलवर. शहर में 30 जुलाई से कोतवाली थाना क्षेत्र में शुरू हुए लॉकडाउन में दी गई ढील के दौरान कंटेनमेंट एरिया में आने-जाने में, जो थोड़ी बहुत समस्या पहले दिन सामने आई थी. वह शुक्रवार को दिखाई नहीं दी. कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोग घरों में रहकर ही अपने ऑफिस का कामकाज निपटा रहे हैं. लॉकडाउन में ढील के दौरान हालातों का खुद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव लाल बेरवा ने निरीक्षण किया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कंटेनमेंट एरिया का लिया जायजा

उन्होंने पूरे कंटेनमेंट एरिया का और गाड़ी से शहर के अलग-अलग क्षेत्र में दौरा किया और बैरिकेडिंग पर खड़े पुलिसकर्मियों से बात की. इस दौरान उन्होंने आवश्यक निर्देश भी दिए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल बैरवा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ढील के दौरान कुछ दुकानों पर लोग जमा हुए दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए लोगों और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है.

पढ़ेंःअलवर में फिर लगा लॉकडाउन, दो सप्ताह शहरी क्षेत्र में आवाजाही रहेगी बंद

उन्होंने कहा कि गुरुवार को कुछ लोगों द्वारा बल्लियां तोड़ने की शिकायत मिली थी. उसे भी पुलिस ने गंभीरता से लिया है. अब अगर किसी ने ऐसी हरकत की तो राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज होगा. एडिशनल एसपी ने कहा कि वैसे शुक्रवार को हालात बिल्कुल ठीक हैं और लोगों ने भी यह समझ लिया कि 2 सप्ताह लॉकडाउन में रहना है. जिसके लिए उन्हें गाइडलाइन का पालन भी करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details