राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का फैसला, अभी नहीं है कोई निर्धारित : अरुण चतुर्वेदी - अलवर की खबर

एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को अलवर पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में अंतर्कलह है. कांग्रेसी अपनी सरकार बचाने में लगे हैं, झूठ के सहारे कांग्रेस सत्ता में काबिज हुई है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पार्टी आलाकमान की तरफ घोषित हैं. जबकि भाजपा को लेकर प्रदेश में अभी तक मुख्यमंत्री का कोई भी चेहरा घोषित नहीं है.

arun chaturvedi statement
केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का फैसला

By

Published : Mar 15, 2021, 6:59 AM IST

अलवर.प्रदेश में राजनीति लगातार गरमा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच एक बार फिर से विवाद नजर आने लगा है. दूसरी तरफ प्रदेश में इस समय एससी-एसटी विवाद भी जोर पकड़ रहा है. हालांकि, विवादों से भाजपा भी अछूती नहीं है. भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर लगातार प्रतिक्रिया चल रही है. सभी अपनी रोटी सेकने में लगे हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर वसुंधरा के तेवर भी चढ़े हुए दिखाई दिए.

केंद्रीय नेतृत्व करेगा मुख्यमंत्री का फैसला...

एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे वसुंधरा सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज हुई है. शुरुआत में सरकार गिरने के कगार पर आ गई, लेकिन किसी तरह से सरकार बची तो अब मंत्रियों के काम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में मंत्रियों की आपसी खींचतान साफ नजर आने लगी है. प्रदेश में कई नए विवाद सामने आ रहे हैं.

पढ़ें :विधानसभा में अलवर के मुद्दे उठाना मेरा फर्ज: संजय शर्मा

भाजपा पर बोलते हुए अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा पार्टी पूरी तरह संगठित है. संगठन के हिसाब से भाजपा में काम होता है. राजस्थान में दो पद केंद्र की तरफ से घोषित किए गए हैं. केंद्र आलाकमान द्वारा सभी फैसले लिए जाते हैं. पूरी पार्टी केंद्र संगठन के अनुसार चलती है. अभी तक राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया गया है. राजस्थान ही नहीं पश्चिम बंगाल, असम सहित जिन राज्यों में चुनाव होने हैं, वहां भी किसको मुख्यमंत्री बनाया जाएगा, यह अभी साफ नहीं है. उत्तराखंड में पार्टी ने मुख्यमंत्री को बदल दिया, भाजपा संगठित पार्टी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details