अलवर.प्रदेश में राजनीति लगातार गरमा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच एक बार फिर से विवाद नजर आने लगा है. दूसरी तरफ प्रदेश में इस समय एससी-एसटी विवाद भी जोर पकड़ रहा है. हालांकि, विवादों से भाजपा भी अछूती नहीं है. भाजपा में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर लगातार प्रतिक्रिया चल रही है. सभी अपनी रोटी सेकने में लगे हैं. बीते दिनों मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर वसुंधरा के तेवर भी चढ़े हुए दिखाई दिए.
एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर पहुंचे वसुंधरा सरकार के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस झूठ बोलकर सत्ता पर काबिज हुई है. शुरुआत में सरकार गिरने के कगार पर आ गई, लेकिन किसी तरह से सरकार बची तो अब मंत्रियों के काम नहीं हो रहे हैं. ऐसे में मंत्रियों की आपसी खींचतान साफ नजर आने लगी है. प्रदेश में कई नए विवाद सामने आ रहे हैं.