राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

New year celebration in alwar: युवाओं ने कुछ अलग अंदाज में किया 2021 को विदा...कहां संगीत से जीवन को मिलता है रंग - Alwar youth celebrated the new year

अलवर में संगीत प्रेमियों ने(Music lovers of Alwar say goodbye to 2021) कुछ अलग ही अंदाज में साल 2021 को अलविदा कहा. साथ ही साल 2022 का स्वागत किया. संगीत की धुन पर युवाओं ने थिरकते हुए नए साल का स्वागत किया. युवाओं ने कहा कि संगीत से नया जोश मिलता है. कुछ लोगों ने तो संगीत के भरोसे कोरोना तक को मात दी है.

Alwar news, New year celebration
New year celebration

By

Published : Dec 31, 2021, 10:27 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 10:47 PM IST

अलवर. कलाभारती रंगमंच के कलाकारों ने सागर के पास मूसी महारानी की छतरी पर वाद्य यंत्र बजाकर वर्ष 2021 को विदा दी और नए वर्ष 2022 का स्वागत (New year celebration in alwar) किया. इस कार्यक्रम में कलाभारती से जुड़े कलाकारों ने वर्ष 2021 में हुई गलतियों को भगवान के लिए समर्पित किया और कहा कि आगामी आने वाली साल अलवर वासियों के लिए सुखद और स्वस्थ रखने के लिए रहे.

कलाभारती से (Artists of Kalabharti said goodbye to 2021) जुड़े कलाकार जितेंद्र साबिर ने बताया कि सागर पर वर्ष 2021 की विदाई दी गई. साथ ही अलवर के सागर पर नव वर्ष का स्वागत किया और सागर की गोद में बैठ कर गलतियों को भगवान को समर्पित करने के लिए वाद्य यंत्रों से गीत गाए.

अलवर में नए साल का जश्न

पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं, कहीं ये बात..

कलाकारों ने कहा कि संगीत एक ऐसी चीज है, जिससे ब्रह्मांड की शुरुआत हुई और अंत भी इसी से होता है. अलवर (Alwar youth celebrated the new year) संगीत की शरण स्थली रहा है. ऐसे में अलवर के स्वस्थ और सुंदर बने रहने की भगवान से कामना करते है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 10:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details