अलवर.पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से स्थाई वारंटी को पकड़ने के लिए धर पकड़ अभियान शुरु किया हुआ है. जिसमें अलवर शहर के शिवाजी थाना पुलिस ने लंबे समय से चोरी (नकबजनी) के मामले में साल 2010 से न्यायालय से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि इस पर चोरी (नकबजनी) के कई थानों में मामले दर्ज हैं. जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.
अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि फूटाकी सीकरी निवासी देवेंद्र उर्फ फौजी पुत्र श्री जीत सिंह तीन से चार चोरी नकबजनी मामले में न्यायालय से साल 2010 से फरार चल रहा था. जिसका न्यायालय से स्थाई वारंट जारी हो चुका था. पुलिस की ओर से इसके घर पर कई बार दबिश दी गई लेकिन ये पुलिस के आने से पहले ही फरार हो जाता था. यह आरोपी ज्यादातर बाहर रहकर ही अपनी फरारी काट रहा था.