अलवर. जिले में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से शुरू किया गया एक नवाचार अब पूरे प्रदेश में लागू होने जा रहा है. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कोविड-19 में पॉजिटिव लोगों की सुनवाई के लिए ई सुनवाई का प्रबंध किया था, क्योंकि कोरोना पॉजिटिव लोग घर से नहीं निकल सकते थे और ना ही किसी कार्यालय में जा सकते थे. उनकी समस्या सुनने के लिए पुलिस अधीक्षक ने ऑनलाइन सुविधा शुरू की और जयपुर रेंज आईजी एस सेंगेथर के बाद प्रदेश के डीजीपी ने भी इस व्यवस्था को अपनाया है और एक आदेश के बाद प्रदेश भर में इसे लागू किया गया है.
वहीं, रविवार को पुलिस अधीक्षक की ओर से सुरक्षा संवाद की पहल की गई. जिसमें पुलिस मित्र सीएलजी सदस्य और ग्राम रक्षक बने लोगों के साथ भी वीसी के माध्यम से खुद पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम रूबरू हो रही है. रविवार को पुलिस मित्रों के साथ पुलिस अधीक्षक जुड़ी जिसमें 45 लोगों ने अपने विचार रखे और लोगों ने अलग-अलग आईडिया दिया.