राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में 4 जनवरी से सेना भर्ती का आयोजन, 3 जिलों के 36 हजार युवा लेंगे भाग

अलवर में 4 जनवरी से सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. इसमें अलवर, दौसा और सवाई माधोपुर के 36 हजार युवा हिस्सा लेंगे. पुलिस जिला प्रशासन और सेना के आला अधिकारियों की तरफ से भर्ती की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुबह तड़के 4 बजकर 30 बजे से भर्ती के लिए दौड़ प्रक्रिया शुरू होगी.

alwar news, अलवर न्यूज
अलवर में 4 जनवरी से होगी सेना भर्ती शुरू

By

Published : Jan 3, 2020, 8:33 PM IST

अलवर.जिले में सेना की तरफ से हर साल अलवर में भर्ती का आयोजन किया जाता है. इस बार 4 जनवरी से सेना भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. 13 जनवरी तक अलग-अलग विधानसभा में तहसील के हिसाब से युवा दौड़ में हिस्सा लेंगे. दौड़ में पास होने वाले युवाओं का दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल होगा. यह प्रक्रिया आगे भी लगातार जारी रहेगी.

इन सब प्रक्रियाओं में पास होने वाले युवाओं की लिखित परीक्षा 23 फरवरी को होगी. सेना भर्ती में कुल 36 हजार युवा हिस्सा लेंगे. इसमें दौसा के 5500, सवाई माधोपुर के 1800 जबकि अन्य अलवर जिले के युवा रहेंगे. भर्ती के दौरान पुलिस और सेना के इंटेलिजेंस विभाग की खास नजर रहेगी.

अलवर में 4 जनवरी से होगी सेना भर्ती शुरू

क्योंकि, लगातार देश के विभिन्न हिस्सों में सेना में भर्ती के नाम पर गड़बड़ी करने वाले और युवाओं से पैसे लेने वाले कई दलाल गिरफ्तार हो चुके हैं. हाल ही में सेना के इंटेलिजेंस टीम ने लखनऊ से बड़ी गैंग को पकड़ा था. इसलिए सेना की तरफ से सेना भर्ती के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है.

पढ़ें- डूंगरपुर: दुष्कर्म के बाद हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंक गए आरोपी, युवती गंभीर हालत में भर्ती

सेना के अधिकारियों ने कहा कि अलवर में सोल्जर जीडी, ट्रेडमैन और तकनीकी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया होगी. 140 मीटर की युवाओं को दौड़ पूरी करनी होगी. 6 मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा भर्ती से बाहर हो जाएंगे। रात 2 बजे से भर्ती में शामिल होने के लिए लाइन लगने की प्रक्रिया शुरू होगी.

जबकि, 4 बजे से 100 से 150 युवाओं के ग्रुप बनाकर उनको दौड़ाया जाएगा. सेना की तरफ से बेहतर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. तो वहीं भर्ती के दौरान पूरी सावधानी बरती जाएगी. इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास सेना की तरफ से पूछताछ कंट्रोल रूम भी बनाया गया है.

जिससे भर्ती में आने वाली युवाओं को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की तरफ से भी खास इंतजाम किए गए हैं. पुलिस का इंटेलिजेंस विभाग और अन्य टीमें भी लगातार दलालों पर नजर बनाए हुए हैं.

अलवर की सेना भर्ती देश की सबसे बेहतर भर्तियों में शामिल होती है तो वहीं अलवर की भर्ती पर कई तरह की गड़बड़ी होने के भी आरोप लग चुके हैं. इसलिए सेना के अधिकारियों द्वारा भर्ती के दौरान खास सावधानी बरती जा रही है. पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिन से लगातार भर्ती पर नजर रखी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details