अलवर.जिले के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 जनवरी से सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है. मंगलवार को धर्मगुरु बनने के लिए 2 हजार 810 युवाओं ने दौड़ लगाई. इसमें से 337 युवा पास हुए. सेना भर्ती में युवाओं का जोश देखने को मिल रहा है.
सेना भर्ती परीक्षा में पहले दिन 3 हजार 935 युवा भर्ती में शामिल हुए. इसमें से दौड़ में केवल 247 युवा पास हुए. इसी तरह दूसरे दिन 4 हजार 660 युवाओं ने दौड़ लगाई. जबकि 423 युवा पास हुए. तीसरे दिन 4 हजार 443 युवाओं में से 368 युवा पास हुए. बुधवार को बानसूर और राजगढ़ क्षेत्र के युवा भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. मंगलवार को धर्मगुरु बनने के लिए 2 हजार 810 युवाओं ने दौड़ लगाई. इसमें से 337 युवा पास हुए.
यह भी पढ़ें. गीतानंद शिशु अस्पताल: चिकित्सा कर्मी और नर्सिंग कर्मियों का पांचवे दिन भी कार्य बहिष्कार जारी, बुधवार शाम 5 बजे निकालेंगे कैंडल मार्च
सेना भर्ती में युवाओं का जोश देखने को मिल रहा है. कड़ाके की सर्दी होने के बाद भी युवा रात भर लाइन में लगकर सुबह 4 बजे दौड़ लगाते हैं. 9 जनवरी को मुंडावर, रामगढ़ और थानागाजी के युवा भर्ती में हिस्सा लेंगे. तीनों जगहों से 6 हजार 387 युवाओं ने आवेदन किया है. 10 जनवरी को अलवर, तिजारा के युवा भर्ती में शामिल होंगे. आखिरी दिन 5 हजार 332 युवा सेना में भर्ती होने के लिए दौड़ लाएंगे.
दौड़ में पास होने वाले युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी. उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया में युवा को शामिल किया जाएगा. 13 जनवरी तक मेडिकल प्रक्रिया चलेगी और 23 फरवरी को पास होने वाले युवा लिखित परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ मेडिकल जांच प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. बता दें, कि इसमें केवल 6 से 10 प्रतिशत युवा ही पास होते हैं.
यह भी पढ़ें. अलवर: पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की ली बैठक
इसके बाद करीब आधे युवा मेडिकल में रेफर होते हैं. जो फिट रहते हैं, वो लिखित परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. सेना की तरफ से भर्ती प्रक्रिया के दौरान पूरी सावधानी बरती जा रही है. वहीं लगातार मिलने वाली गड़बड़ी को देखते हुए सेना की तरफ से विशेष इंतजाम किए गए हैं.