अलवर.जय पलटन छावनी कैंट एरिया में तैनात नागौर के बूढ़ाजोधा थांवला क्षेत्र के रहने वाले लांस नायक सुरेंद्र सिंह ने बुधवार को सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. इस घटना में सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो (army jawan ends life committing suicide in alwar) गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया व राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
एक दिन पहले छुट्टी से लौटा था जवान: अरावली विहार एसएचओ जहीर अब्बास ने बताया कि सुरेंद्र 182 मीडियम रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर तैनात था. 27 साल के सुरेंद्र की डेढ़ साल पहले उसकी शादी हुई थी. वह एक दिन पहले ही छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था. ढाई माह के लिए इनकी बटालियन अलवर के जय पलटन में आई थी. 2 से 3 दिनों में अलवर से पूरी बटालियन दूसरी जगह जानी थी. उससे पहले ही सुरेंद्र ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. उसने गर्दन में नीचे की तरफ से गोली चलाई. यह गोली सर के ऊपर से पार हो गई.