राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Alwar: मंदिर में जाने से रोका तो कलेक्ट्रेट में लोगों ने दिया धरना - dharam karam news

अलवर जिले में हनुमान जी को रिहा करने की मांग को लेकर भक्तों ने विरोध-प्रदर्शन (Army imprisoned Hanuman ji in Alwar) किया. करीब 2 साल से एक मंदिर बंद है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों की ओर से लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

Army imprisoned Hanuman ji in Alwar
कैद में पवनपुत्र हनुमान, लोग नाराज

By

Published : Feb 25, 2022, 2:05 PM IST

अलवर. अलवर के प्रताप पलटन के पास 100 साल पुराना हनुमान जी का एक मंदिर है. मंदिर में भगवान राम के भक्त और श्रद्धालुओं के संकटमोचक कैद हैं. दरअसल, सेना ने तारबंदी से पूरे मंदिर परिसर को घेर रखा है. इस तरह पिछले लगभग 2 साल से मंदिर बंद (Army imprisoned Hanuman ji in Alwar) पड़ा है. स्थानीय लोगों को इससे परेशानी हो रही है. इसको लेकर वे धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

पढ़ें-हनुमान जी के जन्मस्थान को लेकर छिड़ी बहस के बीच किताब में ये दावा

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. बल्कि कई दिनों से लोग गुहार लगाते रहे हैं. मंदिर खोलने को लेकर उन्होंने हर छोटे बड़े अधिकारी से मुलाकात की है. जिला प्रशासन से लेकर सैन्य अधिकारियों तक अपनी बात रखी. बजरंगबली को रिहा (Qaid mein Bajrang Bali) करने की सिफारिश की लेकिन अब तक मांग अनसुनी ही रही. आजिज आ लोगों ने शुक्रवार (25 फरवरी 2022) को कलेक्ट्रेट पर धरना दे दिया. नारेबाजी की और अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने प्रशासन को चुनौती दी है कि अगर फैसला उनके हक में नहीं हुआ तो विरोध प्रदर्शन (Alwar people adamant on Hanumanji Release) लम्बा चलेगा.

कैद में पवनपुत्र हनुमान, लोग नाराज

वार्ड नंबर 4 के पार्षद ने बताया शिव व हनुमान मंदिर में लोगों की आस्था है. हजारों की संख्या में लोग भगवान के दर्शन के लिए आते हैं. मंदिर बंद होने से लोग परेशान हैं. परेशान लोग अपनी समस्या लेकर वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधियों के पास पहुंच रहे हैं. जनप्रतिनिधि कई बार इस समस्या से प्रशासन को अवगत करा चुके हैं लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया.

ऐसे में परेशान भक्त बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे लगातार प्रशासन व सेना के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. एसडीएम प्यारेलाल ने लोगों से मिलकर जल्द उनकी समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. हालांकि अपनी जिद्द पर अड़े लोगों ने कहा कि जब तक मंदिर नहीं खुलेगा उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details