राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चूरू में 147 थर्ड ग्रेड शारीरिक शिक्षकों को काउंसिलिंग के जरिए दी नियुक्ति - चुरू शिक्षा विभाग खबर

चुरू में राजकीय विद्यालयों को 147 नए पीटीआई मिले हैं. जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शनिवार को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड को काउंसलिंग के जरिए नियुक्ति दी गई. यह सभी पीटीआई नव चयनित हैं.

चुरू शारीरिक शिक्षक नियुक्ति, churu physical teacher appointment
शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति

By

Published : Dec 7, 2019, 8:44 PM IST

चूरू.जिले के राजकीय विद्यालयों को 147 नए पीटीआई मिले हैं. जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शनिवार को शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड को काउंसलिंग के जरिए नियुक्ति दी गई. यह सभी पीटीआई नव चयनित हैं.

इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति विभाग की ओर से निर्धारित रिक्तियों में काउंसलिंग के जरिए दी गई. इन नवनियुक्त पीटीआई में 41 महिलाएं हैं. इन सभी को शनिवार को ही स्कूल भी आवंटित कर दिए गए हैं. ऐसे में अब राजकीय स्कूलों में शरीरिक शिक्षकों के पद बड़ी संख्या में भरे जा चुके हैं. हालांकि अभी भी जिले में पीटीआई के 60 पद रिक्त हैं.

147 थर्ड ग्रेड शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति

वहीं शिक्षा विभाग की ओर से पीटीआई के पदों पर पदस्थापन के लिए वरीयता सूची और पदस्थापन के लिए निर्धारित किए गए रिक्त पदों की स्कूलवार सूची, शिविर स्थल और विभागीय वेबसाइट पर पहले ही प्रदर्शित कर दी गई थी.

पढ़ें:रोडवेज यूनियन ने बसों की मरम्मत और रखरखाव को लेकर उठाए सवाल, परिवहन मंत्री को दिया ज्ञापन

ऐसे में परामर्श शिविर में उपस्थित रहने वाले शारीरिक शिक्षकों को उनकी चॉइस के अनुसार पदस्थापित किया गया. तो वहीं जो अभ्यर्थी परामर्श शिविर में अनुपस्थित रहे, उनको विभाग की ओर से निर्धारित रिक्तियों में से काउंसलिंग के बाद शेष रहे खाली पदों पर पदस्थापित किया गया. काउंसलिंग में दिव्यांग, महिला और अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को वरीयता दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details