राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रेप के आरोपी ASI को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस, कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत - रेप का आरोपी ASI अब तक फरार

अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई रामजीत गुर्जर के खिलाफ 34 वर्षीय महिला ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने एएसआई पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, लिविंग रिलेशनशिप में रहने, अश्लील फोटो पर वीडियो बनाने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था.

anticipatory bail to ASI accused, RTICLE  ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose   2 LikhithHindiBold Attach files Add caption   http://10.10.50.75:6060///finalout2/rajasthan-nle/finalout/10-March-2021/10945670_alwar.mp4   Add alt tags  Add caption   http://10.10.50.75//rajasthan/10-March-2021/rj-alr-01-sipolicenews-pkg-7203640_10032021094219_1003f_1615349539_130.mp4   Add alt tags  Thumbnails  Add caption   anticipatory bail to ASI accused   10945670_thumbnail_3x2_j.png  3x2  Add caption   Add alt tags   10945670_thumbnail_2x1_j---copy.png  2x1   Mapping MAP Tags: *  Enter Keyword here.. anticipatory bail to ASI accused  ASI absconding in alwar
रेप के आरोपी ASI को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस

By

Published : Mar 10, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 1:03 PM IST

अलवर.अरावली विहार थाने में तैनात एएसआई रामजीत गुर्जर के खिलाफ 34 वर्षीय महिला ने महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. महिला ने एएसआई पर शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, लिविंग रिलेशनशिप में रहने, अश्लील फोटो पर वीडियो बनाने और परिजनों को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था. पीड़िता का आरोप था कि आरोपी ढाई साल से लगातार उसके साथ रह रहा था और दुष्कर्म कर रहा था.

ASI को कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत...

इसके बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें बनाई. दोनों टीमों को अलग-अलग जगह भेजा गया. लेकिन, 6 मार्च से आरोपी फरार चल रहा था. इस बीच एएसआई रामजीत को न्यायालय से अग्रिम जमानत मिल गई है. महिला थाने के थाना प्रभारी चौथमल ने बताया कि कोर्ट ने आरोपी को पुलिस के समक्ष अनुसंधान के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, आरोपी एएसआई को गवाहों को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं देने और बिना अनुमति अलवर नहीं छोड़ने के लिए पाबंद किया है.

पढ़ें:अलवर रेप मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिख मांगा जवाब

एएसआई के खिलाफ 2 मार्च को मुकदमा दर्ज हुआ था. एफआईआर दर्ज होने के बाद एसपी ने रामजीत को लाइन हाजिर कर दिया, लेकिन बाद में उसे निलंबित किया गया. थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर बंद कर लिया है. पुलिस उसके मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसकी तलाश कर रही है. एक टीम उसके पैतृक गांव कामां भेजी गई है. वहीं, आरोपी एएसआई के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मामला साबित हो चुका है. आरोपी को अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. शुरुआत से पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लग रहे हैं. इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.

Last Updated : Mar 10, 2021, 1:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details