राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में दुष्कर्म के आरोपी ASI पर दर्ज हुई एक और FIR, बढ़ रही हैं मुश्किलें - दुष्कर्म आरोपी एएसआई की मुश्किलें बढ़ी

अलवर में दुष्कर्म के आरोपी एएसआई रामजीत गुर्जर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जहां उनके खिलाफ पीड़िता को राजीनामा नहीं करने पर धमकी देने का मामला रविवार को अरावली विहार थाने में दर्ज कराया गया है.

दुष्कर्म आरोपी एएसआई की मुश्किलें बढ़ी, Rape accused ASI problems increased
दुष्कर्म आरोपी ASI पर एक और मुकदमा दर्ज

By

Published : Mar 22, 2021, 1:36 PM IST

अलवर. शहर में दुष्कर्म के आरोपी अग्रिम जमानत पर चल रहे निलंबित एएसआई रामजीत गुर्जर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ पीड़िता को राजीनामा नहीं करने पर धमकी देने का मामला रविवार को अरावली विहार थाने में दर्ज कराया गया है. बता दें कि रामजीत पर शुरू से कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. शुरुआत में पीड़िता को मामला वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी के आरोप भी लगे. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों पर रामजीत को बचाने के आरोप सामने आए.

दुष्कर्म आरोपी ASI पर एक और मुकदमा दर्ज

कार्यवाहक थानाधिकारी राजवीर शेखावत ने बताया कि पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने एएसआई के खिलाफ शादी का झांसा देकर ढाई साल तक उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला महिला थाने में दर्ज करवाया हुआ है. पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपी के खिलाफ 15 मार्च को कोर्ट में चालान पेश कर दिया.

पढ़ें-राजस्थान उपचुनाव : अजय माकन सोमवार को पहुंचेंगे जयपुर...उपचुनाव को लेकर करेंगे मंथन

पीड़िता के पास 20 मार्च को अलग-अलग समय 3-4 अनजान मोबाइल नंबरों से फोन आया. इन लोगों ने कहा कि केस में राजीनामा कर लो. इससे पहले 19 मार्च की दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर उसका पता पूछा और राजीनामा नहीं करने पर धमकी दी. इसके अलावा शनिवार दोपहर पीड़िता जब गायत्री मंदिर के पास अलवर वाहिनी स्टैंड पर खड़ी थी. तब स्कूटी पर सवार होकर एएसआई आया और राजीनामा नहीं करने पर धमकी देकर बस स्टेंड की तरफ भाग गया. वह आरोपी एएसआई से डरी हुई है.

पीड़िता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में लिखा कि 4 मार्च को उसके 164 के कलमबद्ध बयान कोर्ट में होने थे. इससे पहले सुबह 6.15 बजे उसके घर एक कार में 5-6 लोग आए. उन्होंने बयान नहीं देने का दबाव बनाया था. उसने इसकी एसपी से शिकायत की. इसके बाद अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त गाड़ी बरामद की. कार्यवाहक थानाधिकारी शेखावत ने बताया कि आरोपी एएसआई के खिलाफ पीड़िता को धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है.

इस मामले में पीड़िता ने 2 मार्च को अरावली विहार थाने के एएसआई रामजीत गुर्जर के खिलाफ शादी का झांसा देकर ढाई साल तक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था. एसपी तेजस्वनी गौतम ने प्रारंभिक जांच में एएसआई को दोषी मानते हुए लाइन हाजिर किया. इसके बाद उसे निलंबित कर दिया.

पढ़ें-जयपुर में 23 मार्च को किसान महापंचायत का आयोजन, राकेश टिकैत करेंगे संबोधित

पुलिस ने एएसआई को दुष्कर्म का दोषी मानते हुए 15 मार्च को उसके खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया. फिलहाल आरोपी एएसआई अग्रिम जमानत पर है. इस दौरान आरोपी के खिलाफ लगातार मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details