राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ज्ञानदेव आहूजा की मुश्किलें बढ़ीं, एक और एफआईआर दर्ज

रामगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज कराई गई है. ऐसे में साम्प्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने को लेकर दर्ज एफआईआर के साथ कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन को लेकर भी कार्रवाई की जाएगी.

ज्ञानदेव आहूजा , एफआईआर दर्ज , भाजपा नेता , कोरोना गाइड लाइन, Gyandev Ahuja , FIR registered,  BJP leader,  corona guide line, alwar news
ज्ञानदेव आहूजा की मुश्किलें बढ़ीं

By

Published : Jul 8, 2021, 5:53 PM IST

अलवर. रामगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें भी ज्ञानदेव पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. पुलिस ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में भी ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बीते दिनों बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीते दिनों गैंगरेप पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने 25 जुलाई को तहसील परिसर में लोगों को जुटने व डंडे, हॉकी साथ लाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में समुदाय विशेष को लेकर भी टिप्पणी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा दायर की. उसके बाद ज्ञानदेव आहूजा को पाबंद किया गया. यह मामला थमा नहीं था कि उससे पहले रामगढ़ थाने में एक और fIR उनके के खिलाफ दर्ज हुई है.

ज्ञानदेव आहूजा की मुश्किलें बढ़ीं

पढ़ें:ज्ञानदेव आहूजा ने कहा- 25 जुलाई को रैली होगी, मैं FIR से नहीं डरता

शिकायतकर्ता ने ज्ञानदेव आहूजा और उनके समर्थकों के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने व धार्मिक भावना आहत होने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि इस मामले में कोविड गाइड लाइन का भी उल्लंघन हुआ था. ऐसे में प्रशासन की मदद से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर होने वाली कार्रवाई भी की जाएगी. इसके साथ ही सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह कोई भी हो. अलवर पुलिस सख्त कदम उठाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details