अलवर. रामगढ़ के पूर्व विधायक व भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज हुई है. इसमें भी ज्ञानदेव पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने व धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है. पुलिस ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने के मामले में भी ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा बीते दिनों बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ बीते दिनों गैंगरेप पीड़िता व उसके परिजनों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने 25 जुलाई को तहसील परिसर में लोगों को जुटने व डंडे, हॉकी साथ लाने की बात कही थी. इसके अलावा उन्होंने अपने बयान में समुदाय विशेष को लेकर भी टिप्पणी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम कोर्ट में इस्तगासा दायर की. उसके बाद ज्ञानदेव आहूजा को पाबंद किया गया. यह मामला थमा नहीं था कि उससे पहले रामगढ़ थाने में एक और fIR उनके के खिलाफ दर्ज हुई है.