अलवर. जिले में रविवार को कोरोना का नया मामला सामने आया है. हरसोली के गिरवास की रहने वाली एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. इस महिला की एक अन्य साथी शनिवार को पॉजिटिव आई थी. महिला एक सेक्स वर्कर है और मुंबई में काम करती है. कुछ दिन पहले मुंबई से दो बसों में महिला अपने साथियों के साथ अलवर आई थी. इसेक बाद सभी के सैंपल लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जयपुर भेजे हैं, इसमें अब तक 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
यह भी पढ़ें-ईटीवी भारत से बोले पूनिया...कहा- शासन नहीं संभल रहा तो राष्ट्रपति शासन के लिए रजामंद हो जाएं गहलोत
ऐसे में अन्य लोग पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है. जिले में अब तक कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हो गई है. इसमें से 30 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. 3 लोग होम क्वॉरेंटाइन है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लगातार पॉजिटिव मिल रहे लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें-उड़ान योजना : पूर्वोत्तर को प्राथमिकता, महाराष्ट्र में हवाई सेवा कल से
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सभी पर लगातार स्वास्थ विभाग की नजर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी लगातार सर्वे कर रही हैं. अलवर जिले के बड़ी संख्या में सैंपल जयपुर लैब में अभी भी पेंडिंग है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. अलवर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. इसलिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. वहीं जिले में अब तक केवल 2 लोगों की मौत हुई है.