अलवर. जिले में तीसरे फेज का लॉकडाउन शुरू हो चुका है. पहले दिन बाजारों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई. सुबह से ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही दिखाई दी. हालांकि सोमवार को अलवर के कोटकासिम में चामुंडी जोड़ियां गांव का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव मिला है. जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
यह भी पढ़ें-भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स
सरकार की ओर से बाहरी क्षेत्र के सभी बाजारों को खोल दिया गया है. सोमवार को सुबह से ही अलवर के बाजारों में लोगों की खासी भीड़ नजर आई. लोग घरेलू और जरूरी सामान खरीदने के लिए घरों से निकले. तो बाजार में जगह-जगह पुलिस की ओर से लोगों को दूरी बनाए रखने और मास्क पहनने की भी हिदायत दी गई है.
वहीं लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले दिन कोटकासिम में चामुंडी जोड़ियां गांव का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है. जांच के दौरान उसका सैंपल लिया गया था. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया यह व्यक्ति प्रतिदिन सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जाता था. वहां से किसी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के कारण वह भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है. इसके बाद जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.
यह भी पढ़ें-शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह पहुंची जयपुर एयरपोर्ट, कल होगा अंतिम संस्कार
बाजार खुलने के साथ ही अलवर में निर्माण कार्य भी शुरू हो चुके हैं. लोगों के घरों में रुके हुए कार्य शुरू हो गए हैं. जगह-जगह लोग काम करते हुए दिखाई दिए. प्राइवेट काम के साथ ही सरकारी काम भी शुरू हो गए हैं. इसके लिए सरकार की ओर से गुटखा, पान, सिगरेट, शराब की दुकानों को भी खोल दिया गया है. सभी जगह पर लोग खरीदारी करते हुए दिखाई दिए है.