राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गांवां री सरकार: उप सरपंच पद चुनाव की तारीखों का ऐलान, जाने किस-किस दिन है चुनाव

अलवर जिले में पंचायत चुनावों की सरगर्मी तेज हो रही है. सरपंच के बाद अब उपसरपंच पद के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है. ऐसे में अलवर में उपसरपंच का चुनाव 18 जनवरी, 23 जनवरी और 29 जनवरी को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियां शुरू कर दी गई है.

Announcement of election dates,  चुनाव की तारीखों का ऐलान
उपसरपंच पद चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा

By

Published : Jan 14, 2020, 10:54 PM IST

अलवर. सहित प्रदेश भर में गांव की सरकार बनने की प्रक्रिया चल रही है. सरपंच और पंच पद के बाद अब उपसरपंच पद के चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. अलवर में उपसरपंच के चुनाव 18 जनवरी, 23 जनवरी और 30 जनवरी को होंगे. इसके लिए रिटर्निग अधिकारी पंचायत की ओर से वार्ड पंच की घोषणा के बाद उप सरपंच के निर्वाचन के लिए नव निर्वाचित पंच, सरपंचों की बैठक आयोजित की जाएगी.

उपसरपंच पद चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा
उपसरपंच के निर्वाचन के लिए चुनाव चरण का निर्धारित तिथि को कराया जाएगा. इसमें सुबह 9 बजे से पूर्व बैठक के लिए नोटिस जारी करना. 10 बजे बैठक प्रारंभ करना, सुबह 11 बजे तक नाम निर्देशित पत्र प्रस्ताव और प्रस्तुतीकरण का समय, सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा, सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और चुनाव चिन्हों का आवंटन करना शामिल है.

वहीं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी. पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान दिवसों को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.

पढ़ेंः गांवां री सरकार: गजब! प्रत्याशियों के आवेदन फॉर्म लेकर भागे उनके समर्थक

प्रथम चरण में पंचायत समिति तिजारा रेणी और कठूमर में मतदान दिवस 17 जनवरी, द्वितीय चरण में पंचायत समिति रामगढ़ और मालाखेड़ा में पंचायत दिवस 22 जनवरी को अवकाश रहेगा, वहीं तीसरे चरण में किशनगढ़बास, बहरोड़ और गोविंदगढ़ में मतदान दिवस 29 जनवरी को अवकाश रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details