राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Announcement for Alwar in Budget: स्मार्ट सिटी में शामिल होगा अलवर, भिवाड़ी में 100 करोड़ रुपए से ड्रेनेज सिस्टम होगा बेहतर - Alwar included in Smart City Project

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के बजट में अलवर को बड़ी सौगातें दी (Projects for Alwar in State budget 2022) हैं. इनमें अलवर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में शामिल करना, भिवाड़ी में ड्रेनेज विकास के लिए 100 करोड़ रुपए, बहरोड़ में जिला अस्पताल सहित कई घोषणाएं शामिल हैं.

Announcement for Alwar in Budget
बजट में अलवर को बड़ी सौगातें

By

Published : Feb 23, 2022, 5:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 11:27 PM IST

अलवर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार का बजट विधानसभा में पेश किया. इस बजट में अलवर को कई बड़ी सौगातें मिली हैं. अलवर को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Alwar included in Smart City Project) में शामिल करते हुए स्मार्ट सिटी के रूप में डिवेलप करने की घोषणा की गई. ड्रेनेज की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए भिवाड़ी के ड्रेनेज पर 100 करोड़ रुपए खर्च करने की घोषणा की गई. बानसूर में खेल स्टेडियम सहित प्रत्येक विधानसभा को योजनाएं दी गई हैं.

अलवर को मिली प्रमुख सौगातें:

  • भिवाड़ी में ड्रेनेज और विकास के लिए 100 करोड़ रुपए.
  • बानसूर में उप जिला अस्पताल.
  • बहरोड़ में जिला अस्पताल की घोषणा.
  • शाहजहांपुर अलवर से अजमेर पायलट प्रोजेक्ट दुर्घटना रहित हाइवे.
    स्मार्ट सिटी में शामिल होगा अलवर

पढ़ें:Rajasthan Budget 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गृह जिले को दीं प्रमुख सौगातें...जानें क्या मिला जोधपुर को

  • भिवाड़ी में सेशन न्यायालय खोलने की घोषणा.
  • भिवाड़ी को मिलेगा मिनी सचिवालय.
  • सभी जिलों में साइबर खुलेंगे थाने.
  • खैरथल व हरसौली में तहसील की घोषणा.
  • कठूमर में पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय खोलने की घोषणा.

पढ़ें:Rajasthan Budget 2022 : कर्मचारियों के लिए खुला गहलोत का पिटारा...वेतन कटौती, सातवां वेतन और पुरानी पेंशन की मांग हुई पूरी

  • साहडोली रामगढ़ में उपतहसील बनाई जाएगी.
  • बहादरपुर, टपूकड़ा, नीमराणा को नगर पालिका का दर्जा.
  • सलारपुर, ग्रेटर भिवाड़ी में आईटी, रेडिमेड गारमेंट, प्लक एंड प्ले सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा.
  • भिवाड़ी, ग्रेटर भिवाड़ी में विकास कार्य किए जाएंगे.
Last Updated : Feb 23, 2022, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details