अलवर.इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित बालभारती स्कूल के सामने नाले में एक अविकसित भ्रूण पड़ा हुआ मिला है. वहां से गुजर रहे किसी राहगीर की उस पर नजर पड़ी. राहगीर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच पर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. वह सामने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
भ्रूण के संबंध में क्षेत्र के आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम में पूछताछ की गई है. पुलिस ने उनके रिकॉर्ड भी खंगाले हैं पर भ्रूण के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.