राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाले में मिला एक अविकसित भ्रूण, पुलिस ने कब्जे में लेकर शुरू की जांच

अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित बाल भारती स्कूल के सामने बने नाले के अंदर एक भ्रूण पड़ा हुआ मिला है. इसकी सूचना आसपास के लोगों के ओर से पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

fetus found in Alwar, अविकसित भ्रूण खबर अलवर

By

Published : Sep 17, 2019, 8:04 AM IST

अलवर.इंदिरा गांधी स्टेडियम के पास स्थित बालभारती स्कूल के सामने नाले में एक अविकसित भ्रूण पड़ा हुआ मिला है. वहां से गुजर रहे किसी राहगीर की उस पर नजर पड़ी. राहगीर ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच पर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. वह सामने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

नाले में मिला एक अविकसित भ्रूण

भ्रूण के संबंध में क्षेत्र के आसपास के अस्पतालों और नर्सिंग होम में पूछताछ की गई है. पुलिस ने उनके रिकॉर्ड भी खंगाले हैं पर भ्रूण के संबंध में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीं पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह भ्रूण का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

पढ़ेंः अलवर में ससुर ने विधवा बहु के साथ किया दुष्कर्म, दो महीने पहले हुई थी बेटे की मौत

बता दें कि अलवर में भ्रूण मिलने का मामला यह पहला नहीं है. इससे पहले भी कई भ्रूण मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन हर बार पुलिस जांच करने की बात कहकर मामला रफा-दफा कर देती है. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करता है. जिले में एक भी प्राइवेट हॉस्पिटल के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई नहीं की न ही किसी अस्पताल के रिकॉर्ड चेक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details