अलवर.जिले में भाजपा ने पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. यहां भाजपा संगठन की सोमवार को एक अहम बैठक हुई. इसमें जिले के सभी संगठनों के प्रभारी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान पंचायत चुनाव के लिए रणनीति बनाई गई और पार्टी के विभिन्न संगठनों पर खाली पड़े पदों को भरने का फैसला लिया गया.
निकाय चुनाव में भाजपा को मिली करारी हार के बाद भाजपा ने अलवर जिले में दो इकाई बनाई है. ऐसे में जिले को दो हिस्सों में बांटा गया है. वहीं, दोनों इकाइयों के जिलाध्यक्ष भी नियुक्त कर दिए गए हैं. भाजपा की तरफ से पंचायत चुनाव को काफी प्रमुखता से लिया जा रहा है. इसलिए पंचायत चुनाव में प्रभारी के रूप में भजन लाल शर्मा को लगाया गया है, जबकि संभाग प्रभारी ओंकार सिंह लखेरा को अलवर में सक्रिय रूप से कार्य करने के लिए कहा गया है.
पढ़ें: अलवर में मुस्लिम समाज की ओर से CAA और NRC के विरोध में रैली
सोमवार को हुई अहम बैठक के मौके पर संभाग प्रभारी ओंकार सिंह लखेरा ने कहा कि केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर जनता के बीच निकाय चुनाव में जाएंगे और चुनाव के दौरान बेहतर कार्यकर्ताओं को टिकट दिया जाएगा. उनको विभिन्न संगठनों में पद दिए जाएंगे, जिससे पार्टी के लिए बेहतर काम कर सकें और उन्हें उनकी मेहनत का उनको परिणाम मिल सके.
अलवर में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने की अहम बैठक वहीं, जिला प्रभारी भजन लाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनको जनता के बीच रखा जाएगा. पहली बार देश में तीन तलाक, राम मंदिर और नागरिक संशोधन कानून जैसे बड़े फैसले लिए गए. देश हित में लगातार केंद्र सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात खराब हैं और जनता परेशान है. कांग्रेस सरकार ने चुनाव के दौरान जो वादे किए, उनको पूरा नहीं किया. ऐसे में जनता के बीच चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार की विफलताओं को भी रखा जाएगा.