राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नाकाबंदी के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Firing case

अलवर की गोविंदगढ़ पुलिस पर दो आरोपियों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी पर आर्म्स एक्ट सहित पुलिस पर जानलेवा हमला करने के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है. उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

Alwar's latest Hindi news, गोविन्दगढ़ पुलिस पर फायरिंग
पुलिस पर फायरिंग करने वाले एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2020, 10:34 PM IST

अलवर.जिले की गोविन्दगढ़ पुलिस पर फायरिंग करने वाले आरोपी नारायण सिंह पुत्र स्वार सिंह को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि 16 दिसंबर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ईटका की तरफ से दो व्यक्ति जो क्षेत्र में शराब की सप्लाई करते हैं वो नसवारी चौकी की तरफ आ रहे हैं और जिनके पास अवैध देसी हथियार भी हैं.

सूचना पर थानाधिकारी गोविंदगढ़ मय जाब्ते के साथ पहुंचे और नाकेबंदी कर दी. सामने से एक स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने उन्हें रुकवाने की कोशिश की तो वह मोटरसाइकिल को खेतों से भगाने का प्रयास करने लगे. पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए उनके पीछे भागे तभी आरोपी ने पुलिस टीम पर अवैध देसी कट्टे से फायर कर दिया. जिसमें पुलिस टीम बाल बाल बची. तभी आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को चिन्हित किया और उसके घर पर दबिश दी. जिसमें क्यू आर टी टीम की भी सहायता ली गई. पुलिस ने आरोपी नारायण सिंह को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया और उसका एक अन्य साथी सुनील अभी फरार है. पुलिस जल्द ही उसे भी चिन्हित करके गिरफ्तार कर लेगी. आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध देसी कट्टा भी जब्त किया है. जिससे आरोपी ने पुलिस टीम के ऊपर फायर किया था.

गोविंदगढ़ पुलिस ने आरोपी के ऊपर आर्म्स एक्ट सहित पुलिस पर आत्मघाती फायर करने के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. उसके एक अन्य साथी की तलाश जारी है और दोनों आरोपियों के खिलाफ जिले के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.

अलवर में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना पुलिस ने बलात्कार के प्रकरण में फरार चल रहे मुलजिम को घटना के 3 दिन में गिरफ्तार किया है. थाना गोविंदगढ़ की पीड़िता ने इस आशय का मामला दर्ज कराया था. थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने मामला दर्ज कराया कि उसका पति बीमार था और उसके इलाज को उसका ससुर अलवर ले गया 12 दिसंबर की रात को वो कमरे में अकेली सो रही थी. रात को करीब 2 बजे सद्दाम पुत्र दीन मोहम्मद उसके कमरे में आया और उसका मुंह दबा कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया उसके हल्ला मचाने पर वो भाग गया.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेट्री ने ली बैठक, स्टोरेज को लेकर दिए निर्देश

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम की ओर से फरार मुलजिम को अति शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए गए और टीम का गठन किया गया. फरार मुलजिम सद्दाम निवासी ग्राम बरौली थाना गोविंदगढ़ की तलाशी के लिए दबिश दी गई और मुखबिर की सूचना पर मुलजिम सद्दाम को बरौली से दस्तयाब कर लिया गया. पुलिस की ओर से आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे न्यायाधीश की ओर से जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details