राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: झगड़े के बाद फरार बदमाश गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

अलवर में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली कि 11 मई को स्वर्ग रोड स्थित शिव मन्दिर के पास आपसी कहासुनी में मारपीट कर चाकू मारने वाले दो आरोपी अपने घर पर हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

By

Published : May 29, 2021, 7:55 PM IST

alwar news  crime in alwar  fight in alwar  बदमाश गिरफ्तार  अलवर न्यूज  क्राइम इन अलवर
फरार बदमाश गिरफ्तार

अलवर.शहर कोतवाली पुलिस ने झगड़े में फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ा है. पुलिस को सूचना मिली कि 11 मई को स्वर्ग रोड स्थित शिव मंदिर के पास आपसी कहासुनी में मारपीट कर चाकू मारने वाले दो आरोपी अपने घर पर हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों करण उर्फ कन्नू और काला को गिरफ्तार कर लिया. झगड़े में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय से उन्हें जेल भेज दिया गया.

कोतवाली हेड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ने बताया, 11 मई को रात करीब 10 से 11 के बीच स्वर्ग रोड स्थित शिव मंदिर के पास करण उर्फ काला और करण उर्फ कन्नू ने आपसी कहासुनी में स्वर्ग रोड निवासी रोहित के साथ मारपीट की. दोनों आरोपियों ने मिलकर पहले लाठी-डंडों के साथ रोहित के साथ मारपीट की, उसके बाद उसके शरीर पर चाकुओं से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में रोहित को अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:अलवर: बानसूर में महिला होमगार्ड से ड्यूटी के दौरान कार चालक ने की मारपीट

घटना के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे, जिन्हें स्वर्ग रोड स्थित शिव मंदिर के पास से पकड़ा व न्यायालय में पेश किया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया, करण उर्फ काला पर शहर कोतवाली में पहले भी मुकदमा दर्ज है. दोनों आरोपी शराब, गांजा और नशीली दवाओं का सेवन करते हैं तथा लोगों से छीना-छपटी कर जीवन यापन करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details