राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : अमृत जल योजना लोगों के लिए बन रहा जी का जंजाल...

अलवर के मन्ना रोड स्थित कॉलोनी निवासी इन दिनों अमृत जल योजना कनेक्शन का पैसा जमा कराने के लिए जलदाय विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन यहां कोई अधिकारी उनके कनेक्शन की राशि जमा करने के लिए मौजूद नहीं है.

Amrit Jal Scheme is troubling people, अमृत जल योजना बना परेशानी का कारण
अमृत जल योजना बना परेशानी का कारण

By

Published : Jul 24, 2020, 5:00 PM IST

अलवर. पानी के लिए राज्य सरकार की अमृत जल योजना लोगों के लिए जी का जंजाल बन गई है. हालत यह है कि शहर के मन्ना रोड स्थित कॉलोनी के लोग पिछले 4 दिन से अमृत जल योजना कनेक्शन का पैसा जमा कराने के लिए जलदाय विभाग पहुंच रहे हैं, लेकिन यहां कोई अधिकारी उनके कनेक्शन की राशि जमा करने वाला नहीं है. 4 दिन से कॉलोनी वासी जलदाय विभाग के लगातार चक्कर लगा रहे हैं.

अमृत जल योजना बनी परेशानी का कारण

स्थानीय निवासी केशव देव शर्मा और दिनेश शर्मा ने बताया कि जब वह जलदाय विभाग कार्यालय पर अमृत जल योजना कनेक्शन की राशि जमा कराने पहुंचे तो कोई अधिकारी उन्हें मौजूद नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से फोन पर बात की तो उन्हें 10 मिनट में कार्यालय पर पहुंचने की बात कही गई, लेकिन इसके बावजूद देर शाम तक कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा.

जिसके बाद वह घर लौट गए. अगले दिन फिर से कॉलोनी के लोग जलदाय विभाग के दफ्तर पहुंच गए. जिससे अमृत जल योजना की राशि जमा करा सके, लेकिन कोई अभियंता और राशि जमा कराने वाला बाबू उन्हें वहां मौजूद नहीं मिला.

पढ़ें-फैसले की घड़ी : पायलट गुट की याचिका पर आज राजस्थान हाईकोर्ट सुना सकता है फैसला

शुक्रवार को चौथे दिन लगाता जलदाय विभाग आए हैं, लेकिन कोई संतुष्टि पूर्वक जवाब आज भी नहीं मिल रहा है कि पैसे जमा होंगे या नहीं. स्थानीय लोगों का कहना है कि राज्य सरकार ने पानी के लिए योजना तो शुरू कर दी, लेकिन विभागीय स्तर पर उसका क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो रहा है. जिसके चलते लोग काफी परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details