अलवर. कोरोना का खतरा टला नहीं है. नए वेरिएंट को लेकर समय-समय पर WHO और देश प्रदेश की सरकारें भी अगाह कर रही हैं. यही वजह है कि विभिन्न राज्यों ने इसे लेकर ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. राजस्थान के पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश और देश की राजधानी दिल्ली में भी पाबंदियां लगाई गई हैं. खासकर दिल्ली और हरियाणा में रोक सख्त हैं. इस वजह से हजारों की संख्या में पर्यटक अलवर का रुख कर (Amid Corona Fear Tourist Flood To Sariska) रहे हैं.
नए साल का जश्न मनाने के लिए अलवर में सरिस्का (New Year 2022 Celebration In Alwar) पहुंच रहे हैं. यहां के सभी होटल पूरी तरह से बुक बताए जा रहे हैं. सरिस्का में सफारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग भी एक सप्ताह के लिए फुल हो चुकी है. इसे देखते हुए अलवर में कोरोना का खतरा बढ़ने लगा है.
दिल्ली हरियाणा में लगी रोक पढ़ें-सिलीसेढ़ झील पर पर्यटन : सैलानियों को लुभा रहे अलवर के पर्यटन स्थल...सरिस्का-सिलीसेढ़ में टूरिज्म की बहार
टूरिस्ट हॉट स्पॉट अलवर
एनसीआर का हिस्सा होने के कारण अलवर आना-जाना लोगों के लिए आसान रहता है. अलवर अरावली की वादियों से घिरा हुआ है. यहां पहाड़, झील व जंगल हैं. यही वजह है कि प्राकृतिक सानिध्य पाने के लिए पर्यटक साल भर यहां आते हैं. सालों से यहां नए साल के मौके पर पर्यटक घूमने फिरने आते हैं.
ये भी पढ़ें- Anasagr lake beauty: आनासागर झील पर सैलानियों की भीड़ बढ़ी, 53 से अधिक प्रजातियों के प्रवासी पक्षी बढ़ा रहे सौंदर्य
ये भी पढ़ें- Water Pollution In Jal mahal : मानसागर झील में सीवरेज और फैक्ट्रियों का पानी गंदा पानी..खूबसूरत शहर की साख पर बट्टा
अब कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं वहीं हरियाणा सरकार की तरफ से भी नई गाइडलाइन जारी कर कुछ सख्ती बढ़ाई (Corona Restrictions In Neighboring States Of Rajasthan) गई है. राजस्थान सरकार ने भी सावधानियां बरतने की हिदायत के साथ गाइडलाइन जारी कर दी है. फिर भी पड़ोसी राज्यों के मुकाबले लोगों को यहां ज्यादा राहत महसूस हो रही है. ऐसे में हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए अलवर पहुंच रहे हैं. अलवर में ढाई सौ से अधिक होटल, फोर्ट व रिसॉर्ट हैं और सभी फुल हैं. छोटे से छोटे होटल में रूम खाली नहीं है.
सफारी का क्रेज बरकरार
सरिस्का व सिलीसेढ़ पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या भी हजारों में है. प्रतिदिन एक हजार से ज्यादा लोग सरिस्का में सफारी कर रहे हैं. सरिस्का में 50 से ज्यादा जिप्सी लगी हुई है. सभी जिप्सी फुल है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग सफारी के लिए सरिस्का पहुंच रहे हैं. एक सप्ताह तक जिप्सी की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो चुकी है. इसके अलावा बाला किला, अजबगढ़ भानगढ़, सिलीसेढ़ झील सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर भी प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं.
अलवर में तेजी से बढ़ रही पर्यटकों की संख्या ने कोरोना का खतरा भी बढ़ा दिया है. इस बीच कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. बुधवार को ओमीक्रोन का एक पॉजिटिव मामला सामने आया है.ऐसे में नए साल के साथ अलवर में कोरोना का खतरा भी बढ़ने लगा है.