अलवर. देश में गौ भक्त व गायों के प्रति प्रेम रखने वाले लोगों की भरमार है, तो देश से बाहर अन्य देशों में भी गौ भक्तों की कमी नहीं है. इन सबके बीच अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाला अनोखा गौ भक्त इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. भारत घूमने के लिए आए 18 वर्षीय हैरिक ने अलवर में गायों को लम्पी बीमारी से पीड़ित देखा, तो उनसे रहा नहीं गया. अब वह गायों की सेवा में लग गया (American youth serving cows in Alwar) है. कई दिनों से हैरिक अलवर में रहकर गायों की सेवा कर रहे हैं व रेस्क्यू टीम के साथ लावारिस हालत में बीमार गायों को कांजी हाउस तक पहुंचाने के काम में जुटे हैं.
हैरिक ने बताया कि वो भारत घूमने के लिए आए थे. इस दौरान जब वे दिल्ली से घूमने के लिए अलवर आए. अलवर में हैरिक को गायों में फैली लम्पी बीमारी के बारे में पता चला. ऐसे में हैरिक ने गायों की सेवा करने का फैसला लिया. वे लंबे समय से अलवर में रहकर गायों की सेवा कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम के साथ वो एंबुलेंस में शहर की सड़कों पर घूमते हैं और बीमार गायों को कांजी हाउस तक पहुंचाने के काम में जुटे हैं.
पढ़ें:स्पेशल: नि:स्वार्थ भाव से यहां महिलाएं करती हैं गायों की सेवा, लगाई गई है 'गोकाष्ठ' बनाने की मशीन