राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अमेरिका का युवक अलवर में कर रहा लम्पी ग्रसित गायों की सेवा, जानिए क्यों लिया ये फैसला - Foreigner serving cows in Alwar

अमेरिका के टेक्सास शहर का रहने वाला हैरिक इन दिनों अलवर में लम्पी पीड़ित गायों की सेवा करने में लगा है. दरअसल, हैरिक भारत घूमने के लिए आया था. जब उसने अलवर में गायों का लम्पी से पीड़ित देखा, तो उनकी सेवा करने का फैसला (American youth serving cows in Alwar) किया. अब वह रेस्क्यू टीम के साथ लावारिस हालत में बीमार गायों को कांजी हाउस तक पहुंचाने के काम में जुटे हैं.

American youth serving cows in Alwar, Nagar Parishad praising his decision
अमेरिका का युवक अलवर में कर रहा लम्पी ग्रसित गायों की सेवा, जानिए क्यों लिया ये फैसला

By

Published : Oct 8, 2022, 9:44 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 11:44 PM IST

अलवर. देश में गौ भक्त व गायों के प्रति प्रेम रखने वाले लोगों की भरमार है, तो देश से बाहर अन्य देशों में भी गौ भक्तों की कमी नहीं है. इन सबके बीच अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाला अनोखा गौ भक्त इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. भारत घूमने के लिए आए 18 वर्षीय हैरिक ने अलवर में गायों को लम्पी बीमारी से पीड़ित देखा, तो उनसे रहा नहीं गया. अब वह गायों की सेवा में लग गया (American youth serving cows in Alwar) है. कई दिनों से हैरिक अलवर में रहकर गायों की सेवा कर रहे हैं व रेस्क्यू टीम के साथ लावारिस हालत में बीमार गायों को कांजी हाउस तक पहुंचाने के काम में जुटे हैं.

हैरिक ने बताया कि वो भारत घूमने के लिए आए थे. इस दौरान जब वे दिल्ली से घूमने के लिए अलवर आए. अलवर में हैरिक को गायों में फैली लम्पी बीमारी के बारे में पता चला. ऐसे में हैरिक ने गायों की सेवा करने का फैसला लिया. वे लंबे समय से अलवर में रहकर गायों की सेवा कर रहे हैं. रेस्क्यू टीम के साथ वो एंबुलेंस में शहर की सड़कों पर घूमते हैं और बीमार गायों को कांजी हाउस तक पहुंचाने के काम में जुटे हैं.

अमेरिका का युवक अलवर में कर रहा लम्पी ग्रसित गायों की सेवा...

पढ़ें:स्पेशल: नि:स्वार्थ भाव से यहां महिलाएं करती हैं गायों की सेवा, लगाई गई है 'गोकाष्ठ' बनाने की मशीन

हैरिक ने कहा कि गायों की सेवा करके उन्हें सुकून मिल रहा है और निश्चित रूप से यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव है. नगर परिषद सभापति घनश्याम गुर्जर और आयुक्त धर्मपाल जाट हैरिक से मिलने पहुंचे. नगर परिषद सभापति ने कहा कि हम सभी को हैरिक से प्रेरणा लेनी चाहिए और महामारी के इस दौर में गायों की सेवा करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जब विदेश में रहने वाला एक युवक गायों की सेवा कर सकता है, तो हमारे देश की युवा पीढ़ी को भी आगे आकर गायों की सेवा करनी चाहिए.

पढ़ें:बाड़मेर में गायों की सेवा कर कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन मना रहे 68वां जन्मदिन

इस मौके पर नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने कहा कि गायों को बीमारी से बचाने के लिए नगर परिषद की टीम लगातार काम कर रही है. नगर परिषद के कर्मचारी व शहर के लोग सकारात्मक काम में लगातार साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हैरिक को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह से हैरिक गायों की सेवा कर रहे हैं, यह वाकई में सराहनीय है.

Last Updated : Oct 8, 2022, 11:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details