अलवर. जिले के लोगों को जल्द ही मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलने वाली हैं. शनिवार को जयपुर से दो डॉक्टरों की एक टीम अलवर पहुंची. डॉक्टरों ने अलवर के सामान्य अस्पताल में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड चेक किया व सामान्य अस्पताल में इलाज की सुविधा भी देखी. उन्होंने कहा की मेडिकल कॉलेज के लिए जगह, संसाधन व सुविधाएं सहित सभी इंतजाम देखे जाएंगे. उसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जाएगी.
पढ़ेंःअलवर: विद्युतकर्मी की मौत के बाद विरोध कर रहे 31 लोगों पर मामला दर्ज
अलवर के अलावा राजस्थान में 5 नए मेडिकल कॉलेजों की रिपोर्ट भी कि सरकार को भेजी जा रही है. अलवर में लंबे समय से मेडिकल कॉलेज की जरूरत महसूस की जा रही थी. अलवर के एमआईए में 800 करोड़ रुपए का ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन बनकर तैयार है. कई बार उसमें मेडिकल कॉलेज शुरू करने दावे भी किए गए. लेकिन आज भी यह भवन खाली पड़ा हुआ है.
पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने अलवर में नए मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी. उसके बाद जेल चौराहे के पास जेल की जमीन मेडिकल कॉलेज के नाम हस्तांतरित की गई थी. लेकिन उसके बाद भी अलवर में मेडिकल कॉलेज शुरू नहीं हुआ. उस समय वसुंधरा सरकार ने अलवर के अलावा प्रदेश में 8 मेडिकल कॉलेज की घोषणा की थी. प्रदेश में सभी मेडिकल कॉलेज शुरू हो चुके हैं लेकिन अलवर के लोगों को निराशा ही हाथ लगी है.