राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: मंदिर में चोरी का खुलासा, दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार...चार चांदी के मुकुट और छत्र बरामद - four silver crowns recovered

कोतवाली थाना स्थित होप सर्कस के ऊपर हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से चार चांदी के मुकुट और भगवान शिव की प्रतिमा पर लगने वाला चांदी का छत्र भी बरामद हुआ है.

Two thieves arrested for theft in temple
मंदिर में चोरी पर दो चोर गिरफ्तार

By

Published : Sep 16, 2020, 4:23 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने होप सर्कस के ऊपर स्थित हनुमान मंदिर और राम दरबार में चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किए गए चार चांदी के मुकुट और एक भगवान शिव की प्रतिमा पर लगने वाला चांदी का छत्र भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.

मंदिर में चोरी पर दो चोर गिरफ्तार

कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 2 सितंबर की रात को होप सर्कस पर स्थित राम दरबार और हनुमान मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. 3 सितंबर को पुजारी राजेंद्र शर्मा ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश की गई.

यह भी पढ़ें:बाड़मेर : कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हुआ बाइक चोरी का आरोपी

उसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों मनीष उर्फ बबली पुत्र राजकुमार (27) निवासी दिल्ली दरवाजा बाहर थाना कोतवाली, अलवर और महावीर गुप्ता उर्फ फौजी पुत्र राम अवतार (22) निवासी बालेटा गांव थाना मालाखेड़ा को गिरफ्तार किया है और इनसे हॉप सर्कस के ऊपर बने मंदिर से चोरी किए गए चार चांदी के मुकुट और एक छात्र बरामद कर लिया गया है जिनसे पुलिस द्वारा और भी पूछताछ की जा रही है.

ट्रक ड्राइवर से ATM कार्ड और पैसे छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार

अलवर में पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से एटीएम कार्ड और पैसे छीन कर फरार होने के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एटीएम कार्ड, कुछ नकदी, एक स्वैप मशीन और वारदात में उपयोग में ली गई कार बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details