अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने होप सर्कस के ऊपर स्थित हनुमान मंदिर और राम दरबार में चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से चोरी किए गए चार चांदी के मुकुट और एक भगवान शिव की प्रतिमा पर लगने वाला चांदी का छत्र भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
कोतवाली थाना अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि 2 सितंबर की रात को होप सर्कस पर स्थित राम दरबार और हनुमान मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. 3 सितंबर को पुजारी राजेंद्र शर्मा ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से आसपास के इलाके में संदिग्धों की तलाश की गई.
यह भी पढ़ें:बाड़मेर : कोविड केयर सेंटर की खिड़की तोड़कर फरार हुआ बाइक चोरी का आरोपी