राजस्थान

rajasthan

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम कोरोना संक्रमित, 445 नए मामले आए

By

Published : May 16, 2021, 9:39 PM IST

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. एक्टिव केसों की संख्या 10 हजार से अधिक हो चुकी है. रविवार को जिले में 445 नए मामले सामने आए हैं. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं.

अलवर में कोरोना, निजी अस्पताल में भर्ती, Alwar news,  445 नए मामले ,445 new cases
अलवर पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित

अलवर. जिले रोजाना हजार से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. हालांकि कई दिन बाद रविवार को जिले में यह संख्या पांच सौ के नीचे यानी 445 रही. हालांकि अब प्रशासन की तरफ से गांव पर ध्यान दिया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज के भर्ती की सुविधा की गई है. साथ ही गांव में जांच की सुविधाएं भी शुरू की गईं हैं. प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित लोगों को सीएचसी स्तर पर इलाज मिल सकेगा. केवल गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा.

अलवर पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित

अलवर जिले में फ्रंटलाइन वर्कर भी अब पॉजिटिव होने लगे हैं. वैक्सीन लगने के बाद भी लगातार डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि वैक्सीन के चलते सभी की हालत ठीक है. अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम कोरोना संक्रमित होने पर घर पर उनका इलाज चल रहा था. अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने कहा कि हालात ठीक है औऱ एक-दो दिनों में उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के मामलों में आई कमी, आज 10290 मामले आए सामने

जिले में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना से जंग में जुटा हुआ है. जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 20 हो चुकी है. सभी क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी रहे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लगातार वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है.

महत्वपूर्ण बिंदु

पॉजिटिव केस- 445
रिकवर- 888
एक्टिव केस- 10196
ऑक्सीजन सपोर्ट- 716
आइसीयू- 173
वेंटिलेटर- 87

कहां कितने मामले

अलवर शहर- 117, बानसूर-3,भिवाड़ी-38, खेड़ली- 37, किशनगढ़बास-49, कोटकासिम- 30, लक्ष्मणगढ़- 34,मुण्डावर- 27,मालाखेड़ा- 21, राजगढ़- 12, रामगढ़- 22

रैणी-29, शाहजहांपुर- 1, तिजारा-25. कुल- 445

ABOUT THE AUTHOR

...view details