अलवर. जिले रोजाना हजार से अधिक मरीज संक्रमित पाए जा रहे हैं. हालांकि कई दिन बाद रविवार को जिले में यह संख्या पांच सौ के नीचे यानी 445 रही. हालांकि अब प्रशासन की तरफ से गांव पर ध्यान दिया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीज के भर्ती की सुविधा की गई है. साथ ही गांव में जांच की सुविधाएं भी शुरू की गईं हैं. प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमित लोगों को सीएचसी स्तर पर इलाज मिल सकेगा. केवल गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जाएगा.
अलवर जिले में फ्रंटलाइन वर्कर भी अब पॉजिटिव होने लगे हैं. वैक्सीन लगने के बाद भी लगातार डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि वैक्सीन के चलते सभी की हालत ठीक है. अलवर की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम कोरोना संक्रमित होने पर घर पर उनका इलाज चल रहा था. अचानक सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों ने कहा कि हालात ठीक है औऱ एक-दो दिनों में उनको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
जिले में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना से जंग में जुटा हुआ है. जिले में माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 20 हो चुकी है. सभी क्षेत्रों में जीरो मोबिलिटी रहे इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. लगातार वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है.