राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: शिक्षक के तबादले के विरोध में छात्रों का प्रदर्शन...स्थानांतरण निरस्त करने की मांग - Students protest in Alwar

अलवर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक का स्थानांतरण के विरोध में स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं धरना की खबर मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश करने में जुट गए.

अलवर में विद्यार्थियों का धरना-प्रदर्शन, Students protest in Alwar

By

Published : Oct 10, 2019, 11:07 PM IST

अलवर.जिले के चिकानी क्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी विषय के शिक्षक का स्थानांतरण के विरोध में स्कूल के छात्रों ने गुरुवार को कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के आवास पर पहुंचे और धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया. वहीं प्रदर्शन कर रहें छात्रों की मांग है कि स्कूल में अंग्रेजी के शिक्षक प्रशांत खंडेलवाल का स्थानांतरण निरस्त किया जाए.

विद्यार्थियों ने शिक्षक का स्थानांतरण के विरोध किया धरना-प्रदर्शन

जिले के बहादुरपुर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र गुरुवार शाम को स्कूल की छुट्टी होने के बाद 23 किलोमीटर दूर अलवर आए और मोती डूंगरी स्थित भंवर जितेंद्र सिंह के गेट पर धरना देकर बैठ गए. छात्रों के इस आंदोलन से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए और तुरंत अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश करने में जुट गए.

बता दें कि करीब 100 से 150 विद्यार्थी धरने पर बैठे हैं. छात्रों का कहना है कि जब तक हमे कोई आश्वासन नहीं मिलेगा तबतक हमलोग यहां से नहीं हटेंगे. विद्यार्थियों का कहा है कि हम इतना विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि प्रशांत सर ने 4 साल में हमारी स्कूल की पढ़ाई के क्षेत्र में तेजी से विकास किया है. जिन सरकारी स्कूलों में आज के विद्यार्थी पढ़ना नहीं चाहते और प्राइवेट स्कूलों में जाकर पढ़ते हैं. वहीं प्रशांत सर ने 4 साल पहले 100 से 150 विद्यार्थी हमारी स्कूल में थे और उनके आने के बाद स्कूल में करीब 400 से 500 विद्यार्थी हैं. तो यह उनकी दिन-रात के मेहनत का फल है और वह हम गरीब बच्चों को खुद की तनखा में से स्कूल ड्रेस, बुक्स आदि सामान दिलवाते हैं.

पढ़े: कांग्रेस में शामिल होने वाले बसपा के सभी 6 विधायक लालची: बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रताप सिंह

बच्चों ने कहा कि हमारे अध्यापक स्कूल टाइम के अलावा भी हमें दिन-रात पढ़ाते हैं, इसलिए हम हमारे सर का स्थानांतरण रुकवाने चाहते हैं. जानकारी के अनुसार भंवर जितेंद्र सिंह अपने आवास पर नहीं हैं और विद्यार्थियों का कहना है कि हम पहले भी ज्ञापन उनके पीए को दे चुके हैं, लेकिन कुछ भी कारवाई नहीं की गई. ऐसे में अब हमलोग तबादले को निरस्त करने के बाद ही हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details