अलवर.प्रदेश सरकार के निर्देश पर अलवर के पुलिस थानों में स्वागत कक्ष बनाया जा रहा है. इसमें हमेशा पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे, जो थाने में आने वाले लोगों का स्वागत करेंगे और उनकी समस्या सुनेंगे और तुरंत समाधान करेंगे. शुक्रवार को अलवर शहर कोतवाली में पुलिस अधीक्षक पारिश देशमुख ने स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश भी दिए.
अलवर के कोतवाली थाने में स्वागत कक्ष पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकार के निर्देश पर सभी थानों में स्वागत कक्ष बनाना प्रस्तावित है. इसकी शुरुआत शहर कोतवाली से हुई है. यह स्वागत कक्ष वन स्टॉप सेंटर के रूप में काम करेगा. मामले की अनुसंधान के अलावा थाने में आने वाले पुलिस वेरिफिकेशन, रिपोर्ट दर्ज कराने, चालन सुधा वाहन छुड़वाने, गुमशुदगी दर्ज करवाने या अन्य किसी मामलों में पीड़ित लोगों को स्वागत कक्ष में उनकी समस्या सुनी जाएगी.
ये पढे़ंः CAA को लेकर बने हालातों पर पुलिस युवाओं को समझाएगी मुद्दे की संवेदनशीलता: DGP भूपेंद्र यादव
साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वागत कक्ष में आने वाली लोगों के बैठने की सुविधा है. उनके शौचालय और पानी की भी पूरी व्यवस्था है. यहां आने वाले सभी लोगों की समस्या सुनी जाएगी उन्होंने कहा इन स्वागत कक्ष में काम करने वाले पुलिसकर्मियों को अलग से व्यवहार में काम की ट्रेनिंग दी गई है. जबकि कुछ को ट्रेनिंग देने का काम अभी चल रहा है. इसके माध्यम से पुलिस और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाना पुलिस के कार्य की पारदर्शिता है.
वहीं जल्द ही खेड़ली, नारायणपुर, शिवाजी पार्क, एनईबी थाने में स्वागत कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा. इसके अलावा अन्य थानों में विधायक कोष से बजट स्वीकृत हो चुका है. जैसे ही बजट मिलेगा सभी थानों में स्वागत कक्ष का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.