राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर स्कूल शिक्षा परिवार की मांग, बिना टीसी स्कूल में प्रवेश पर रोक की मांग

अलवर में स्कूल शिक्षा परिवार के सैकड़ों स्कूल संचालक ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने बिना टीसी हो रहे एडमिशन पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.

बिना टीसी स्कूल में प्रवेश पर रोक की मांग, Demand for ban on admission in TC school without
बिना टीसी स्कूल में प्रवेश पर रोक की मांग

By

Published : Apr 13, 2021, 8:44 AM IST

अलवर.स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले अलकापुरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर बिना टीसी हो रहे एडमिशन पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा परिवार के सैकड़ों स्कूल संचालक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. ज्ञापन कर्ताओ ने कहा पूरे राजस्थान भर में हर जिले से सीडीओ के आदेश निकल चुके हैं कि बिना टीसी स्कूलों में प्रवेश नहीं होगा, लेकिन अलवर के सीडीओ की ओर से यह आदेश नहीं निकाले जा रहे हैं और दो टूक मना कर दिया कि मैं ऐसे आदेश नहीं निकालूंगा.

बिना टीसी स्कूल में प्रवेश पर रोक की मांग

स्कूल शिक्षा परिवार जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि शिक्षा विभागीय नियमों में टीसी लेकर ही प्रवेश करने की अनिवार्यता है, लेकिन बहुत से सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आरटीई की गलत व्यवस्था कर इसकी आड़ में शिक्षा विभागीय नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. यह अपराध की श्रेणी में आता है. आरटीई के तहत आयु वर्ग के आधार पर वही बच्चा स्कूलों में प्रवेश ले सकता है, जो कहीं भी कभी भी पढ़ा हीं नहीं हो और जो बच्चे पूर्व में अध्ययन कर रहे थे, उनका बिना टीसी प्रवेश लेना नियम विरुद्ध है.

पढ़ेंःकोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर रघु शर्मा ने PM पर साधा निशाना, कहा- मोदी मौनी बाबा हो गए हैं

अलवर जिले के समस्त स्कूल के लिए टीसी की अनिवार्यता से प्रवेश के आदेश निकाल कर रहा दी जाए. उन्होंने बताया कि राजस्थान में यह नियम पहले से ही है कि जो भी बच्चा स्कूल में प्रवेश लेगा, वह टीसी के साथ ही लेगा. वहीं घेराव के दौरान अधिकारी और ज्ञापन देने आए स्कूल शिक्षक परिवार के अधिकारियों में उनके कार्यालय में कहासुनी हो गई. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने मामला दर्ज करवाने की धमकी दी है. ज्ञापन कर्ताओं ने कहा कि यदि हम सक्षम अधिकारी के पास ही न्याय मांगने नहीं जाएं तो कहां जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details