अलवर.स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले अलकापुरी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर बिना टीसी हो रहे एडमिशन पर रोक लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर स्कूल शिक्षा परिवार के सैकड़ों स्कूल संचालक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे. ज्ञापन कर्ताओ ने कहा पूरे राजस्थान भर में हर जिले से सीडीओ के आदेश निकल चुके हैं कि बिना टीसी स्कूलों में प्रवेश नहीं होगा, लेकिन अलवर के सीडीओ की ओर से यह आदेश नहीं निकाले जा रहे हैं और दो टूक मना कर दिया कि मैं ऐसे आदेश नहीं निकालूंगा.
स्कूल शिक्षा परिवार जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि शिक्षा विभागीय नियमों में टीसी लेकर ही प्रवेश करने की अनिवार्यता है, लेकिन बहुत से सरकारी और गैर सरकारी स्कूल आरटीई की गलत व्यवस्था कर इसकी आड़ में शिक्षा विभागीय नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. यह अपराध की श्रेणी में आता है. आरटीई के तहत आयु वर्ग के आधार पर वही बच्चा स्कूलों में प्रवेश ले सकता है, जो कहीं भी कभी भी पढ़ा हीं नहीं हो और जो बच्चे पूर्व में अध्ययन कर रहे थे, उनका बिना टीसी प्रवेश लेना नियम विरुद्ध है.