अलवर.सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है. वैसे तो प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग घूमने और सफारी का आनंद लेने के लिए सरिस्का आते हैं, लेकिन शनिवार और रविवार का अवकाश होने के कारण इन दो दिनों में पर्यटकों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा रहती है. रविवार के दिन सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या हजारों में रहती है.
रविवार को सरिस्का में प्रवेश पर रोक
प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने रविवार को कर्फ्यू (Sariska closed on Sunday) लागू किया है. इसके तहत रविवार को सभी गतिविधियों पर रोक लगाई गई है. जिससे प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके. सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सरिस्का प्रशासन ने रविवार के दिन सरिस्का टाइगर रिजर्व (Sariska Tiger Reserve) को बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान सरिस्का में पर्यटक सफारी नहीं कर सकेंगे. पर्यटकों को सरिस्का में प्रवेश भी नहीं दिया जाएगा.