अलवर.आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नि:शुल्क देने के लिए शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हाल-फिलहाल लोग वंचित ही हो रहे हैं और ऐसा निजी अस्पतालों के लापरवाह रवैये की वजह से हो रहा है. आलम यह है कि निजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से लोगों को योजना के लाभ के बारे में कोई जानकारी न दिए जाने से मरीज और तीमारदार खासे परेशान हो रहे हैं.
दअरसल, प्रदेश वासियों को बेहतर इलाज देने के मकसद से प्रदेश की गहलोत सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की, जो कि 30 मई से सूबे के सभी जिलों के साथ ही अलवर में भी प्रभावी है. इसके तहत लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाए हैं. योजना के संबंध में स्वास्थ्य महकमे की ओर से निजी अस्पतालों के साथ बकायदा एमओयू भी साइन किए गए हैं. साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोगों का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें किसी भी तरह का चिकित्सकीय लाभ नहीं मिल रहा है. हाल ही में अलवर के जेल सर्किल के पास एक निजी अस्पताल में मरीजों को परेशान करने व इलाज नहीं करने की शिकायत भी मिली.