राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

'चिरंजीवी' होने से अलवर वासियों को वंचित कर रहे निजी अस्पताल, जानें क्या है वजह

प्रभावी क्रियान्वयन न होने की वजह से ज्यादातर सरकारी योजनाओं का लाभ असली जरूरतमंदों को नहीं मिलता. ऐसा ही कुछ अलवर वासियों के साथ भी हो रहा है, क्योंकि निजी अस्पतालों के लापरवाह रवैये की वजह से सूबे की सरकार की ओर से हाल ही में शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है.

By

Published : Jun 2, 2021, 2:33 PM IST

alwar news, Rajasthan Government, Alwar news, Chiranjeevi Health Insurance Scheme
अस्पताल में भर्ती मरीज

अलवर.आम जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नि:शुल्क देने के लिए शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से हाल-फिलहाल लोग वंचित ही हो रहे हैं और ऐसा निजी अस्पतालों के लापरवाह रवैये की वजह से हो रहा है. आलम यह है कि निजी अस्पताल प्रबंधन की ओर से लोगों को योजना के लाभ के बारे में कोई जानकारी न दिए जाने से मरीज और तीमारदार खासे परेशान हो रहे हैं.

अस्पताल में भर्ती मरीज

दअरसल, प्रदेश वासियों को बेहतर इलाज देने के मकसद से प्रदेश की गहलोत सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की, जो कि 30 मई से सूबे के सभी जिलों के साथ ही अलवर में भी प्रभावी है. इसके तहत लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवाए हैं. योजना के संबंध में स्वास्थ्य महकमे की ओर से निजी अस्पतालों के साथ बकायदा एमओयू भी साइन किए गए हैं. साथ ही योजना के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. लोगों का कहना है कि इस योजना के अंतर्गत उन्हें किसी भी तरह का चिकित्सकीय लाभ नहीं मिल रहा है. हाल ही में अलवर के जेल सर्किल के पास एक निजी अस्पताल में मरीजों को परेशान करने व इलाज नहीं करने की शिकायत भी मिली.

उठाए जाएंगे सख्त कदम

अलवर एसडीएम योगेश डागुर ने बताया कि निजी अस्पतालों की मॉनिटरिंग के लिए एक टीम बनाई गई है. जो अस्पताल सरकार की गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अभी निजी अस्पतालों के साथ एमओयू साइन करने की प्रक्रिया जारी है। जब सभी के साथ एमओयू साइन हो जाएगा, तो वहां प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे. योजना के तहत सभी अनुबंधित निजी अस्पतालों में मरीजों को नि:शुल्क इलाज मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details