राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के बीच राहत की खबर, मृत्यु दर में आई कमी - अलवर में कोरोना

अलवर जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. राजस्थान में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज अलवर में मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण के बीच अलवर के लिए राहत की खबर आई है. अलवर में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है.

alwar corona news, mortality from corona
कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के बीच राहत की खबर

By

Published : Aug 9, 2020, 2:43 AM IST

अलवर.जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. जिले में अब तक 5000 से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. प्रतिदिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन की तरफ से कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास जारी हैं. अलवर में बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम शनिवार को अलवर पहुंची.

कोरोना के बढ़ते हुए प्रभाव के बीच राहत की खबर

इस दौरान टीम के पदाधिकारियों ने कहा कि अलवर के हालात में सुधार हुआ है. जिले में पहले मृत्यु दर .04 प्रतिशत था, जो अब घटकर .01 प्रतिशत रह गया है. उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में हालात सुधर रहे हैं. जिले में कोरोना से मुकाबला करने के लिए इंतजाम पर्याप्त हैं। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार जिले में अब तक कोरोना से 23 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि वैसे मरने वालों की संख्या 27 से अधिक है.

पढ़ें-प्रतापगढ़ में लगातार बढ़ते संक्रमण के बाद अब जिले में ही स्थापित होगी जांच लैब

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार डॉ. अक्षय धारीवाल ने कहा कि सरकार की तरफ से जिले में पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. कोविड के लिए अलग से कोविड केयर सेंटर शुरू हो चुका है. जिले में कोरोना जांच लैब चल रही है. ऐसे में सरकारी अस्पतालों को कोविड फ्री करने का प्रयास भी जारी है. अलवर में प्रशासन की तरफ से उठाए गए कदम की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में कोरोना के हालात में सुधार आएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details