राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: लॉटरी निकलने के बाद नगर पालिका और नगर परिषद के चुनावों की तैयारियां शुरू - भिवाड़ी नगर परिषद

अलवर में नगर परिषद और नगर पालिका के चुनावों को लेकर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. इसके लिए बुधवार को अलवर कलेक्ट्रेट में अलवर थानागाजी और भिवाड़ी नगर परिषद के वार्डों की लॉटरी निकाली गई.

अलवर नगर पालिका चुनाव, Alwar Municipality Election

By

Published : Sep 19, 2019, 4:59 AM IST

अलवर. जिले में नगर निकाय और नगर परिषद के चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. बुधवार को अलवर कलेक्ट्रेट में अलवर थानागाजी और भिवाड़ी नगर परिषद के वार्डों के लिए लॉटरी निकाली गई. इसमें अलवर नगर परिषद में 65, भिवाड़ी में 60 और थानागाजी के 25 वार्ड शामिल थे. निकाय चुनाव की तैयारियां जोरों से शुरू हो चुकी हैं.

अलवर में नगर पालिका, नगर परिषद के चुनावों की तैयारियां शुरु

बात करें अलवर नगर परिषद की तो सामान्य पुरुष वार्ड में 1, 3, 6, 8, 9, 12, 14, 17, 18, 19, 21, 29, 31, 35, 36, 38 39 51, 53, 54, 59, 60, 61, 63, 65 वार्ड को आरक्षित किया गया है. इसके अलावा सामान्य महिला में 20, 30, 28, 32, 40 43, 45 47, 50, 52, 58, 64 वार्ड को आरक्षित किया गया है.

पढ़ें.पिता ने बेटी को जहर खिलाकर की हत्या...मौके से फरार

इस तरह से ओबीसी पुरुष दो, 13, 16, 25, 33, 44, 48, 55, 56 वार्ड की लॉटरी निकली गई है. वहीं, ओबीसी महिला वार्ड में 7, 24, 59, 57, 65 वार्ड है. एससी पुरुष 10, 15, 11, 26, 27, 42, 46 वार्ड, एससी महिला 4, 5, 22 और 41 वार्ड, एसटी पुरुष 30 और 34, एसटी महिला 37 वार्ड को आरक्षित किया गया है.

नगर परिषद भिवाड़ी में सामान्य पुरुष के लिए वार्ड नंबर 6, 8, 13, 18, 24, 26, 29, 31, 37, 38, 40, 41 45, 46, 48 49, 52, 54, 57, 59 को आरक्षित किया है. वहीं, सामान्य महिला वर्ग में 4, 9, 10, 12, 21, 22, 25 28, 30 39, 50 वार्ड शामिल हुए हैं. इसमें एससी पुरूष 34, 42, 53, 58 है. एससी महिला में 15, 51, ओबीसी में 7, 20, 23, 27, 47 ओबीसी महिला में 35 19 और 16 को आरक्षित किया गया है.

पढ़ें.कोर्ट परिसर में पति ने पत्नी की चाकू से वार कर की हत्या

इस तरह से नगरपालिका थानागाजी के लिए सामान्य पुरुष वार्ड नंबर 3, 4, 9, 10, 14, 15, 16, 22, 23, 24 व 25 आरक्षित रहेंगे. सामान्य महिला के लिए 5, 2, 11, 12 और 20 वार्ड, एससी पुरुष 6, 13, 21, ओबीसी महिला 18, 19, एससी महिला 7, एससी पुरुष 8, 17 एसटी पुरुष के लिए वार्ड नंबर 1 आरक्षित रहेगा. वार्डों की लॉटरी निकालने के बाद शामिल सभी लोग चुनाव लड़ने के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं. ऐसे में देखना होगा की जिले में किसका बोर्ड बनता है. हालांकि अभी के हालातों की बात करें तो अभी इस समय अलवर में भाजपा भिवाड़ी में भाजपा का बोर्ड है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details