अलवर. जिले में बढ़ती क्राइम की घटनाओं को देखते हुए अलवर, भिवाड़ी और भरतपुर पुलिस को हाईटेक किया जा रहा है. इसके तहत तीनों जिलों में क्विक रिस्पांस सिस्टम लागू कर दिया गया है. साथ ही पुलिस कर्मियों को आइटीबीपी और एसएसबी ट्रेनिंग कैंप में ट्रेनिंग दी जाएगी. देखिये यह खास रिपोर्ट...
जल्द ही पुलिस को आधुनिक हथियार और वाहन मिलेंगे. इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया हैय प्रस्ताव को पुलिस मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है. सब कुछ ठीक रहा तो आने वाले समय में अलवर भिवाड़ी और भरतपुर में पुलिसिंग प्रदेश के अन्य जिलों से बेहतर होगी.
अलवर क्राइम के लिए पूरे देश में बदनाम है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एफआईआर अलवर में दर्ज होती हैं. हर साल अलवर में 17 से 18 हजार मामले सामने आते हैं. बढ़ती क्राइम की घटनाओं को देखते हुए अलवर में एसपी तैनात किए गए. पुलिसिंग के लिहाज से अलवर राजस्थान का एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें दो एसपी हैं. साल 2019 में बहरोड़ थाने पर फायरिंग करते हुए बदमाश मोस्ट वांटेड अपराधी पपला गुर्जर को भगा कर ले गए थे.
इसके अलावा भी अलवर में आए दिन एटीएम लूट, पुलिस पर फायरिंग, गो तस्करी, मॉब लिंचिंग सहित तमाम ऐसी घटनाएं होती हैं. जो अलवर को पूरे प्रदेश और देश में बदनाम करती है. बिगड़ते हालातों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से अलवर भरतपुर से भिवाड़ी पुलिस को हाईटेक करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत काम शुरू हो चुका है. तीनों जिलों में क्विक रिस्पांस सिस्टम लागू कर दिया गया है. साथ ही अभय कमांड कंट्रोल रूम सहित कई आधुनिक सुविधाएं पुलिस को उपलब्ध कराई जा रहे हैं.
अलवर में आईटीबीपी एसएसबी सहित सभी सेनाओं के ट्रेनिंग सेंटर हैं. पुलिसकर्मियों को आधुनिक हथियारों की ट्रेनिंग के लिए एसएसबी और आइटीबीपी कैंप में ट्रेनिंग कराने के लिए बातचीत चल रही है. शुरुआत में कुछ पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग कराई गई थी. लेकिन कोरोना के चलते ट्रेनिंग का काम बीच पर रुक गया. अब फिर से ट्रेनिंग कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.
इसके अलावा अलवर, भरतपुर व भिवाड़ी पुलिस को एके47, एसएलआर, इंसाफ सहित लाइट और आधुनिक हथियार और वाहन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. जिनसे पुलिस किसी भी तरह के बदमाश का सामना कर कर सकेगी. साथ ही बदमाशों का पीछा करने के लिए खास तौर पर तैयार वाहनों की डिमांड भी पुलिस की तरफ से की गई है. इसका प्रस्ताव तैयार करके पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अलवर के प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. जल्द ही अलवर पुलिस को जरूरत के हिसाब से वाहन मिल सकेंगे.
पढ़ें- अलवर: बानसूर में बदमाशों ने युवक पर लाठी-सरियों से किया हमला, मामला दर्ज