अलवर. क्राइम के लिए पूरे प्रदेश में अलवर बदनाम है. प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले अलवर जिले में दर्ज होते हैं. वहीं आए दिन होने वाली घटनाओं के कारण अलवर देश-विदेश में बदनाम होता है. हालात खराब देखते हुए प्रदेश सरकार ने अलवर में 2 एसपी तैनात किए और जिले को पुलिस कार्यप्रणाली के अनुसार दो हिस्सों में बांटा गया.
इन सबके बावजूद भी ताबड़तोड़ घटनाओं का सिलसिला जारी है. जिले के खराब होते हालातों को देखते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरह से अपराधियों के ऊपर शिकंजा कसने का काम शुरू किया है. हाल ही में पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस की तरफ से एक अभियान शुरू किया गया है. इसमें आर्म्स एक्ट, 110 सीआरपीसी और 122 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई की जा रही है.