अलवर.कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राजस्थान में पहली बार अलवर पुलिस ने ई-सुनवाई शुरू की है. ई-सुनवाई के पहले दिन 10 लोगों ने पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करते हुए अपनी समस्याएं रखी. ई-सुनवाई का फायदा केवल कोरोना पॉजिटिव, लॉकडाउन और कंटेंटमेंट क्षेत्र में रहने वाले लोगों को मिलेगा. अलवर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पास पहुंच चुकी है.
जिले के बिगड़ते हुए हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर ने अलवर शहर के कोतवाली क्षेत्र में लॉकडाउन लगाया है. इसके अलावा भिवाड़ी क्षेत्र में भी लॉकडाउन जैसे हालात बने हुए हैं. जिले में 825 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. जिनको पूरी तरीके से बंद किया गया है. ऐसे में लाखों लोग अपने घरों में बंद हैं. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. लोग पुलिस तक अपनी समस्या नहीं पहुंचा पा रहे हैं. लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अलवर पुलिस की तरफ से ई-सुनवाई शुरू की गई है. इसके लिए पुलिस की तरफ से एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. ई सुनवाई की मदद से पुलिस तक अपनी समस्या पहुंचाने वाले लोगों को पहले पुलिस द्वारा जारी किए गए नंबर पर संपर्क करते हुए अपनी समस्या बतानी होती है. उसके बाद पुलिस की तरफ से पीड़ित को अपनी समस्या रखने के लिए दिन और समय की जानकारी दी जाती है. उस समय पर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की समस्याएं सुनती हैं.