अलवर. जिले में 9 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. प्रतिदिन 250 से ज्यादा संक्रमित लोग मिल रहे हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. संक्रमित लोगों में पुलिसकर्मियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को संक्रमण से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.
इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऑफिस कार्यों में लगाई गई है. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की रेंडमली जांच की जा रही है. वहीं थानों को भी सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. क्योंकि पुलिसकर्मी सीधे संक्रमण के संपर्क में रहते हैं. कोविड केयर हॉस्पिटल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है. वहीं संक्रमित लोगों के घर के बाहर भी पुलिसकर्मी को तैनात किया जाता है. इसके अलावा लगातार संक्रमित मरीज पर नजर रखने सहित अन्य कार्य भी पुलिस द्वारा किए जाते हैं. इसलिए पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है.
पढ़ेंःराजसमंद में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1,373