राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उम्रदराज पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए अलवर पुलिस का खास प्लान

अलवर में तेजी से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है. प्रतिदिन 250 से अधिक लोग संक्रमित मिल रहे हैं. पुलिसकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए पुलिस विभाग की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. अलवर पुलिस ने उम्रदराज पुलिसकर्मियों को संक्रमण से दूर रखने का फैसला लिया है. इसके अलावा सभी थानों और सभी पुलिसकर्मियों की रेंडमली जांच करवाने का काम भी किया जा रहा है.

etv bharat hindi news, alwar news
अलवर पुलिस का खास प्लान

By

Published : Sep 6, 2020, 1:47 AM IST

अलवर. जिले में 9 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. प्रतिदिन 250 से ज्यादा संक्रमित लोग मिल रहे हैं. तेजी से बढ़ते कोरोना ग्राफ को देखते हुए प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है. संक्रमित लोगों में पुलिसकर्मियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में 50 साल से अधिक उम्र वाले पुलिसकर्मियों को संक्रमण से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.

अलवर पुलिस का खास प्लान

इन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी ऑफिस कार्यों में लगाई गई है. इसके अलावा सभी पुलिसकर्मियों की रेंडमली जांच की जा रही है. वहीं थानों को भी सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. क्योंकि पुलिसकर्मी सीधे संक्रमण के संपर्क में रहते हैं. कोविड केयर हॉस्पिटल में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहती है. वहीं संक्रमित लोगों के घर के बाहर भी पुलिसकर्मी को तैनात किया जाता है. इसके अलावा लगातार संक्रमित मरीज पर नजर रखने सहित अन्य कार्य भी पुलिस द्वारा किए जाते हैं. इसलिए पुलिसकर्मियों में भी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है.

पढ़ेंःराजसमंद में कोरोना के 26 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 1,373

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में पुलिसकर्मी संक्रमित मिल रहे हैं. पुलिस में फैलते संक्रमण को देखते हुए उम्रदराज पुलिसकर्मियों को संक्रमित क्षेत्र से दूर रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके लिए नई ड्यूटी व्यवस्था शुरू की गई है. सभी थानों के स्टाफ, एसपी कार्यालय के स्टाफ सहित ज्यादा ज्यादा पुलिसकर्मियों की रेंडमली जांच कराई गई है.

पढ़ेंःजोधपुर: MGH अस्पताल से फरार हुआ कोरोना पॉजिटिव कैदी गिरफ्तार

पुलिसकर्मियों को होम्योपैथिक इम्यूनिटी बढ़ाने की दवाई और अन्य जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई गई है. सभी पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने के लिए समय-समय पर कहा जाता है. इसके अलावा संक्रमण से बचने के लिए पुलिसकर्मी को ट्रेनिंग देने सहित अन्य कार्य भी अलवर चल रहे हैं. अलवर में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं. जिससे पुलिस का कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details