अलवर.सड़कों पर लोगों को बाहर निकलना भारी पड़ सकता है. अलवर पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके तहत सड़कों पर घूमने वाले वाहनों को जप्त किया जा रहा है, तो वहीं लोगों की गिरफ्तारी हो रही है.
सड़क पर निकलने वाले वाहन जप्त लॉक डाउन के दौरान लोगों की ओर से लापरवाही बरतने ने कारण अलवर में प्रशासन की तरफ से सख्ती बरती जा रही है. लॉक डाउन के तीसरे दिन सुबह प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पढ़ें-कोरोना वायरस : आज रात आठ बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
मंगलवार के दिन भर के हालातों पर नजर डालें तो 250 से अधिक वाहन जप्त किए गए. तो वहीं सैकड़ों लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से 151 की कार्रवाई की गई. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों को सड़कों पर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. जो व्यक्ति बिना काम के घर से निकलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी और उसका वाहन जप्त किया जाएगा. साथ ही उसको भी गिरफ्तार किया जाएगा.
पुलिस की तरफ से विजय मंदिर, कोठी नारायणपुर, पापड़ी टोल, थानागाजी, बगड़ का तिराए पर अस्थाई नाका शुरू किया गया है. इस नाके पर 24 घंटे पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. इसके अलावा अलवर शहर कोतवाली क्षेत्र में 50 होमगार्ड दिए गए हैं.
अलवर शहर की तरफ आने वाले सभी वाहनों के यात्रियों पर वाहन चालक की मेडिकल टीम की ओर से स्क्रीनिंग कराई जा रही है. अलवर जिले की सीमा नेशनल हाईवे स्टेट हाईवे मेजर डिस्ट्रक्शन रोड ग्रामीण रोड प्रवेश करने वाले सभी लोगों का रिकॉर्ड पुलिस की ओर से दर्ज किया जा रहा है.