राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पुलिस ने टोंक की 8 वर्षीय बालिका को अपहरणकर्ता के चुंगल से छुड़ाया

अलवर की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देर रात को टोंक की 8 वर्षीय बालिका को अपहरणकर्ता से मुक्त कराया है. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने बालिका और आरोपी को टोंक पुलिस को सौंप दिया है.

Alwar news, girl rescues from kidnapper, Alwar police
अलवर पुलिस ने टोंक की 8 वर्षीय बालिका को अपहरणकर्ता के चुंगल से छुड़ाया

By

Published : Nov 6, 2020, 12:52 PM IST

अलवर. शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार देर रात टोंक से अपहरण कर 8 वर्षीय बालिका को अलवर बस स्टैंड से अपहरणकर्ता युवक रामअवतार से मुक्त कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक और बालिका को गुरुवार शाम टोंक पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. जानकारी के अनुसार 8 साल की बालिका टोंक जिले के सोप थाना क्षेत्र की रहने वाली है. इसका अपहरण करने वाला 22 वर्षीय रामावतार पुत्र छीतर बैरवा भी इसी क्षेत्र का रहने वाला है.

अलवर पुलिस ने टोंक की 8 वर्षीय बालिका को अपहरणकर्ता के चुंगल से छुड़ाया

अलवर शहर के कोतवाली थाना अधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि साइक्लोन सेल के उप निरीक्षक दिनेश कुमार मीणा को सूचना लगी कि एक बालिका जिसकी उम्र करीब 8 वर्ष है. उसका अपहरण टोंक से हुआ है. इस पर अपहरणकर्ता रामावतार की लोकेशन अलवर बस स्टैंड के आसपास की आ रही है. इस सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस बस स्टैंड पहुंची और आसपास होटल, ढाबा में अपहरणकर्ता रामावतार की तलाशी की गई.

यह भी पढ़ें-जयपुर में ACB की कार्रवाई, CGST और NHAI के अधिकारियों को दबोचा

पुलिस की टीम को तलाशी के दौरान बस स्टैंड से अपहरण हुई बच्ची को अपहरणकर्ता रामावतार के चुंगल से मुक्त कराया और अपहरण हुई बालिका और अपहरणकर्ता को कोतवाली थाना पुलिस ने टोंक पुलिस को सुपुर्द कर दिया है. शहर कोतवाल राजेश शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस और साइक्लोन सेल की मदद से बालिका को मुक्त कराया नहीं तो आरोपी बालिका के साथ कोई भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details