अलवर.जिले में हर साल क्राइम के 17 से 18 हजार मामले दर्ज होते हैं. जबकि पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में साफ है कि पूरे प्रदेश की तुलना में अकेले अलवर में एफआईआर दर्ज होती है. हालात को देखते हुए सरकार ने अलवर में 2 एसपी तैनात किए.
अलवर राजस्थान का पहला ऐसा जिला है, जहां 2 एसपी तैनात है. उसके बाद भी लगातार अलवर में घटनाओं का सिलसिला जारी है. अलवर पुलिस की तरफ से आबकारी, एनडीपीएस, जुआ, आर्म्स एक्ट सहित लोकल और स्पेशल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया था. अलवर पुलिस की तरफ से एक महीने में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 927 एफआईआर दर्ज की गई है.