राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकल और स्पेशल एक्ट में अलवर पुलिस ने दर्ज की 927 FIR - अलवर क्राइम

अलवर क्राइम के लिए पूरे देश में बदनाम है. अलवर में आए दिन क्राइम की नई घटनाएं होती हैं. ऐसे में अलवर पुलिस की तरफ से लोकल और स्पेशल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए एक महीने में 900 से अधिक एफआईआर दर्ज की गई है.

alwar news, etv bharat hindi news
अलवर पुलिस ने दर्ज की 927 FIR

By

Published : Sep 2, 2020, 1:59 AM IST

अलवर.जिले में हर साल क्राइम के 17 से 18 हजार मामले दर्ज होते हैं. जबकि पूरे प्रदेश में करीब 20 हजार मामले दर्ज होते हैं. ऐसे में साफ है कि पूरे प्रदेश की तुलना में अकेले अलवर में एफआईआर दर्ज होती है. हालात को देखते हुए सरकार ने अलवर में 2 एसपी तैनात किए.

अलवर पुलिस ने दर्ज की 927 FIR

अलवर राजस्थान का पहला ऐसा जिला है, जहां 2 एसपी तैनात है. उसके बाद भी लगातार अलवर में घटनाओं का सिलसिला जारी है. अलवर पुलिस की तरफ से आबकारी, एनडीपीएस, जुआ, आर्म्स एक्ट सहित लोकल और स्पेशल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई करने का अभियान शुरू किया था. अलवर पुलिस की तरफ से एक महीने में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान 927 एफआईआर दर्ज की गई है.

पढ़ेंःअलवरः 5 साल से फरार चल रहे बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा जुलाई महीने में पिछले साल की तुलना में 900 केस अलवर पुलिस पीछे थी. लेकिन अगस्त में अलवर पुलिस 500 मामलों में आगे हो गई है. अलवर पुलिस की तरफ से लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत अलवर पुलिस ने अगस्त महीने में विशेष अभियान चलाते हुए लोकल स्पेशल पुलिस एक्ट में कार्रवाई करते हुए अब तक पुलिस की तरफ से ज्यादा एफआईआर दर्ज करने का रिकॉर्ड बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details