अलवर.लॉकडाउन 4 में लगातार मिल रही छूट के बाद लोगों की आवाजाही बढ़ रही है. सभी बाजार औद्योगिक इकाइयां खुल चुकी हैं. बस सेवा शुरू हो चुकी हैं. तो वहीं ट्रेन सेवा भी जल्द शुरू होने वाली है. ऐसे में पुलिस के सामने चुनौती बढ़ गई है. अलवर राजस्थान का सीमावर्ती जिला है. ऐसे में अलवर पुलिस के पास कई अन्य जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है. कोरोना काल के बीच सरकार ने कई नए कानून बनाए हैं. तो वहीं पुराने कानूनों में बदलाव हुआ है.
ऐसे में आगे आने वाली चुनौती को देखते हुए ईटीवी भारत ने अलवर पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख से खास बातचीत की. पारिस ने बताया कि अलवर पुलिस ने आगामी दिनों को देखते हुए कई योजनाएं बनाई हैं. वहीं पुलिस की जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है.
अलवर पुलिस की बढ़ी जिम्मेदारियांः
उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से सार्वजनिक स्थान पर थूकने से मना किया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने और मास्क का प्रयोग करने के लिए कानून बनाया गया है. इसके तहत सभी थानों में चालान बुक भेज दी गई है. अलवर जिले में पुलिस की तरफ से अब तक 1431 चालान काटे जा चुके हैं. पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता शुरू की गई है. इसमें बड़ी संख्या में स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा. इसके अलावा कानून में भी कई तरह के बदलाव हुए हैं. इन बदलाव के पोस्टर और बैनर बनाकर सभी थानों पर भिजवाए गए हैं. वहीं जिले में बंदियों को रखने के लिए एक अलग से अस्थाई जेल भी बनाया गया है.