अलवर.गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. गौरतलब है कि अलवर एनसीआर का हिस्सा है और दिल्ली को राजस्थान में सटी पाकिस्तान की सीमा से अलवर रेल मार्ग जोड़ता है. ऐसे में जिले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. रात गश्त बढ़ा दी गई है. अलवर में आने वाले सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बना दी गई है, जिन पर पुलिस तैनात है.
पढ़ें:Rajasthan Bird Flu Update: प्रदेश में शुक्रवार को 244 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,915
अलवर में पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, बार, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच कर रही है. आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. किराए पर रहने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि अलवर में पुलिस की तरफ से किराएदार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अलवर में हाई रिज्योलूशन कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम से 24 घंटे कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.