राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अलर्ट मोड पर पुलिस, प्रशासन ने भी शुरू की तैयारी - पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम

अलवर एनसीआर का हिस्सा है. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. रात गश्त बढ़ा दी गई है. होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, बार, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच की जा रही है. साथ ही जिला प्रशासन ने भी 26 जनवरी की तैयारी शुरू कर दी गई है.

alwar news, Republic Day Preparations, अलवर पुलिस, अलवर जिला प्रशासन
अलवर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर तैयारियां शुरू

By

Published : Jan 16, 2021, 7:25 AM IST

अलवर.गणतंत्र दिवस के मद्देनजर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है. गौरतलब है कि अलवर एनसीआर का हिस्सा है और दिल्ली को राजस्थान में सटी पाकिस्तान की सीमा से अलवर रेल मार्ग जोड़ता है. ऐसे में जिले में पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. रात गश्त बढ़ा दी गई है. अलवर में आने वाले सभी मार्गों पर चेक पोस्ट बना दी गई है, जिन पर पुलिस तैनात है.

पढ़ें:Rajasthan Bird Flu Update: प्रदेश में शुक्रवार को 244 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 4,915

अलवर में पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, मॉल, बार, गेस्ट हाउस और धर्मशालाओं की जांच कर रही है. आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है. किराए पर रहने वाले लोगों पर भी पुलिस की नजर बनी हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने कहा कि अलवर में पुलिस की तरफ से किराएदार वेरीफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अलवर में हाई रिज्योलूशन कैमरे लगे हुए हैं. पुलिस कंट्रोल रूम से 24 घंटे कैमरों से भी नजर रखी जा रही है.

अलवर में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर तैयारियां शुरू

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना के 310 नए मामले, कोई मौत नहीं, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,14,682

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में हजारों की संख्या में लोग दूसरे राज्यों और शहरों से नौकरी के लिए आते हैं. ऐसे में अलवर में किराएदार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. पिछले दिनों सभी थाना अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में किराएदारों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए गए थे.

वहीं, जिला प्रशासन ने भी गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार 26 जनवरी का कार्यक्रम आयोजित होगा. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करते हुए लोग इसमें हिस्सा लेंगे. साथ ही बच्चों के बुजुर्गों को कार्यक्रम से दूर रखा जाएगा. स्वतंत्रता सेनानियों को भी अलग से सम्मानित किया जाएगा. सभी को ब्लॉक स्तर पर सम्मान देने की व्यवस्था प्रशासन ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details