अलवर. जिले के पुलिस लाइन में कार्यरत सिपाही नरेश कुमार की बीते दिनों सीकर में सड़क हादसे के दौरान मौत हो गई थी. मृतक सिपाही के परिवार की आर्थिक हालत को देखते हुए अलवर पुलिस ने विशेष पहल करते हुए जिले में कार्यरत सभी पुलिसकर्मियों के 1 दिन का वेतन मृतक सिपाही के परिजनों को दिया है. बता दें कि मृतक सिपाही परिवार में अकेला कमाने वाला था.
बता दें कि 18 अक्टूबर 2019 को कांस्टेबल नरेश कुमार (22) पुत्र रतिराम निवासी मोकल हेड़ी थाना बड़ौदामेव की सीकर में ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मौत हो गई थी. नरेश अलवर पुलिस लाइन में कार्यरत था और 29 सितंबर 2018 को पुलिस में उसकी नियुक्ति हुई थी. नरेश घर में सबसे बड़ा था और अकेला कमाने वाला था. उसके वेतन से पूरा परिवार चलता था. नरेश की 3 बहनें है, जो अविवाहित हैं. वहीं, तीनों बहने अभी पढ़ाई कर रही हैं.