भिवाड़ी (अलवर).कोरोना वायरस से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के नियमों का पालन लोग पूरी तरह से नहीं कर रहे हैं. प्रशासन को मजबूरन सख्त होना पड़ रहा है. भिवाड़ी की सीमा हरियाणा से तीन तरफ से घिरी हुई है. जिसके चलते हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों से पुलिस की सरदर्दी बढ़ा दी है.
पुलिस ने हरियाणा की सभी सीमाओं को किया पूरी तरह सील शुक्रवार को जिला पुलिसन ने नाकों पर सुरक्षा बढ़ा दी है. नाकों पर बांस की बल्लिया बांधकर बैरीकेटिंग को और मजबूत किया गया. जिनके बीच से सिर्फ उन वाहनों को ही निकलने की इजाजत दी जा रही है, जो या तो इमरजेंसी कार्य में लगे हुए हैं या फिर खाद्य सामग्री लेकर जा रहे हैं.
थानाधिकारी रविंद्र प्रताप ने बताया कि निजी वाहनों का मूवमेंट लगातार बढ़ रहा था. जिसके कारण लॉकडाउन की पालना कराने में बड़ी समस्या हो रही थी. इसीलिए नियमों को सख्त तरीके से लागू करते हुए हरियाणा से लगते हुए सभी नाकों पर बांस की बल्लियां बांधकर बेरीकेटिंग को मजबूत किया है.
यह भी पढ़ें :Special: खाकी ने तैयार किया कोरोना से जंग का 'हथियार', 72 घंटे की मेहनत सेे बनाया ये खास 'सैनेटाइजिंग चैंबर'
पुलिस को सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि सभी को जानकारी होते हुए भी लोग अनजान बनकर चले आते हैं और ऊपर से पुलिस ने ही उलझने लगते हैं. ऐसी स्थिति में पुलिस को सख्त रुख अख्तियार करना पड़ रहा है.