अलवर.राजस्थान के अलवर में शकील नाम के एक युवक का छह युवकों ने अपहरण किया व उसके बाद परिजनों से पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग की. परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने जांच शुरू की. कुछ घंटों की मशक्कत के बाद एक पहाड़ी के पास से चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया व एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया. साथ ही अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि एक अपहरणकर्ता मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.
भरतपुर के सीकरी थाना क्षेत्र के रहने वाले वकील पुत्र रोजेदार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 अक्टूबर 2022 को मेरे फोन पर मेरे भाई शकील ने फोन करके बताया कि अलवर से किसी ने उसका अपहरण कर लिया है. कभी वो एक लाख की डिमांड कर रहा है तो कभी चार लाख की डिमांड कर रहा है. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. अपहरणकर्ताओं ने पैसे लेकर भजीट गांव में बुलया है. उसके बाद इधर उधर से पैसों का इंतजाम किया और गाड़ी लेकर भाजीट गांव के लिए चल दिए. इसी दौरान अपहरणकर्ताओं का फोन आया वो पांच लाख रुपए की डिमांड करने लगे. उसके बाद जब पैसे लेकर पहुंचे तो वहां कोई नहीं था. कुछ देर बाद अपहरणकर्ताओं का फिर फोन आया उन्होंने जगह बदलते हुए केरवा चौराहे पर बुलाया. परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमें बनाई. सर्विलांस व तकनीकी सहायता के आधार पर खरखड़ा गांव के पास पहाड़ की तलहटी में पहुंचे. वहां एक गाड़ी स्विफ्ट डिजायर दिखी, जिसका पीछा किया. पीछा करते देख आरोपी गाड़ी से उतरकर भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और उन सभी को हिरासत में लिया. अपहरणकर्ताओं ने अपना नाम उद्योग नगर थाना क्षेत्र निवासी मनीष मीणा, अरावली विहार थाना क्षेत्र निवासी साहिल, एमआईए थाना निवासी मोहनलाल एवं बगड़ तिराया निवासी सूरज मीणा बताया.
पढ़ें :Jaipur: 2 दिन से लापता युवक का नाले में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें एक बाल अपचारी भी शामिल था, उसको अनिरुद्ध किया. इसमें एक आरोपी (Alwar Police Big Action) राहुल अब भी फरार है. पुलिस ने इस घटना में अपहरणकर्ताओं के पास से एक गाड़ी बरामद की है, जिसके आगे पीछे भारत सरकार लिखा हुआ है. इसके अलावा एक देशी कट्टा लोडेड और एक जिंदा कारतूस और फिरौती की डिमांड में प्रयुक्त एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगामी अनुसंधान किया जा रहा है.
अपहृत युवक ने क्या कहा : अपहृत शकील ने बताया कि वो अलवर में रहकर नौकरी के लिए कंपटीशन की तैयारी कर रहा है. जब वो आटा लेने गया तो वहां एक कार में छह युवा थे. उन्होंने बात करने के बहाने से बुलाया और अपहरण कर लिया. पहले वो 10 लाख की डिमांड करने लगे. उसके बाद घर वालों से बात की जब चार लाख की डिमांड करने लगे और मुझे 30-40 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी इलाके में ले गए. इस दौरान उन्होंने विरोध करने पर मारपीट भी की.
धौलपुर में दो गिरफ्तार : बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए छात्र का अपहरण (Dholpur Student Kidnapping Case) करने के दो आरोपी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाश अपने सहयोगियों के साथ 17 सितंबर 2022 को शहर के कोचिंग सेंटर से मारपीट कर अपहरण कर ले गए थे. विद्यार्थी से मारपीट कर शहर के बाहर छोड़कर एवं नकदी लूटकर फरार हो गए थे.
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 17 सितंबर 2022 को 18 वर्षीय रकीब पुत्र रफीक निवासी अजीतपुरा गुम्मट बाड़ी सुंदर कुशवाहा कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई करने गया था. कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई के दौरान शातिर बदमाश अंशुल पटवा अपने साथियों के साथ पहुंच गया. बदमाश छात्र रकीब को कोचिंग सेंटर से खींच लाए. बेल्ट और लात घूंसों से मारपीट कर बाइक पर बैठाकर अपहरण कर साथ ले गए.
बाड़ी शहर के बाहर छात्र से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए. थाना प्रभारी ने बताया 17 सितंबर 2022 को छात्र के पिता रफीक खा ने नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 143, 323 341, 365, 506 आईपीसी में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अनुसंधान कर पूर्व में बदमाश अंशुल पटवा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन वारदात में शामिल रहे आरोपी 18 वर्षीय कौशल पुत्र राजवीर निवासी राजपूत कॉलोनी एवं 20 वर्षीय छोटा उर्फ अंकित पुत्र विनोद राजपूत कॉलोनी फरार चल रहे थे. स्थानीय पुलिस द्वारा सोमवार को फरार चल रहे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद दोनों बदमाशों को न्यायालय पेश किया जाएगा.