अलवर. जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के दिशा निर्देश अनुसार मादक पदार्थों को बेचने वाले व उसका सेवन करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. इसी अभियान के तहत अलवर शहर के एनईबी थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की खरीद के लिए खाते में पैसे डलवाने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसको शुक्रवार को पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश किया गया और न्यायालय द्वारा उसे जेल भेज दिया गया है.
अलवर शहर के एनईबी थाने के सहायक उप निरीक्षक पांचू राम ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री के मामले में थाना कोतवाली ने एनडीपीएस एक्ट में आरोपी संतोष उर्फ बिट्टू को पूर्व में गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 42 ग्राम अफीम 5 मोबाइल बरामद किए थे. संतोष ने पूछताछ में बताया कि प्रश्नदीप उर्फ पर्रा जो कि अलवर केंद्रीय कारागृह में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. उसके कहने पर उसके भाई केवल यादव ने संतोष उर्फ बिट्टू के खाते में 1लाख 23 हजार रुपये जमा करा दिए. जिससे बिट्टू ने 5 मोबाइल व 42 ग्राम अफीम खरीदी थी.