अलवर. शहर के अरावली विहार थाना पुलिस ने हरियाणा की रीठट व अहमद कोद गैंग के सक्रिय सदस्य व अलवर पुलिस का दो हजार रुपये के ईनामी बदमाश साहून उर्फ काला एवं अकील को गिरफ्तार किया है. इसमें साहून उर्फ काला के पास से 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. वहीं अकील के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
अलवर शहर के अरावली विहार थाने के थाना अधिकारी जहीर अब्बास ने बताया कि डीएसटी टीम को सूचना मिली कि हरियाणा के रीढट व अहमद कोंद गैंग के दो सदस्य अवैध हथियार सहित अलवर शहर में आए हुए हैं और वह यहां किसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इस सूचना पर डीएसटी टीम ने बदमाशों की तलाश शुरू की. टीम ने काली मोरी पुलिया के पास आईटीआई कॉलेज के गेट के सामने से हरियाणा की रीढट व अहमद कोद गैंग के सदस्य साहून उर्फ काला व अकील निवासी रिठढ जिला नूह मेवात हरियाणा को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. यह दोनों बदमाश हरियाणा की कुख्यात गैंगस्टर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं, जो हथियार की नोक पर ट्रक, डंपर लूटने के आदतन अपराधी हैं. यह दोनों बदमाश खुशखेड़ा के पिकअप चोरी के प्रकरण में भी फरार चल रहे हैं.