राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर पुलिस ने दो स्थाई वारंटियो को किया गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

अलवर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.

Permanent warranty arrested in Alwar, अलवर में स्थाई वारंटी गिरफ्तार
अलवर में स्थाई वारंटी गिरफ्तार

By

Published : Feb 27, 2021, 10:42 PM IST

अलवर. आईजी रेंज जयपुर और पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम के निर्देश पर अलवर पुलिस की ओर से स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत अलवर शहर के सदर थाना पुलिस ने 2 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें-लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को कांग्रेस विधायक ने लिखा पत्र...कहा- कृषि कानूनों में हैं ये कमियां

पुलिस का कहना है कि यह अपना निवास स्थान छोड़कर लंबे समय से कहीं बाहर रह रहे थे. पुलिस को जब इन की सूचना मिली की यह अलवर आए हुए हैं, तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. जिन्हें न्यायालय में पेश किया गया. जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है.

अलवर में स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अलवर शहर के सदर थाने के थानाधिकारी महेश शर्मा ने बताया कि आईजी रेंज और पुलिस अधीक्षक की ओर से कुख्यात अपराधियों और स्थाई वारंटियों को पकड़ने के लिए धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत अब तक दो स्थाई वारंटियों को अभी तक गिरफ्तार किया जा चुका है. जिसमें से एक को पहले न्यायालय में पेश कर दिया गया और एक को आज न्यायालय में पेश किया गया.

पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में 1 साल से फरार चल रहे धर्मेंद्र पुत्र भवानी सिंह जाति प्रजापत निवासी झाडोली और दूसरा आरोपी एन आई एक्ट में करीब 6 माह से फरार चल रहे मनोज पुत्र राधेश्याम जाति सैनी निवासी कटोरी वाला कुआं न्यायालय से जमानत होने के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे. जिसके बाद पुलिस की ओर से इनके घर पर और कई जगहों पर दबिश दी गई, लेकिन यह नहीं मिले. जिसके बाद न्यायालय की ओर से स्थाई वारंट जारी किया गया था.

पढ़ें-चित्तौड़गढ़ के कपासन में कृषि कानूनों के खिलाफ गहलोत की हुंकार, उपचुनाव का बजाएंगे बिगुल

उसके बाद एनईबी थाना पुलिस को मुखबिर की ओर से सूचना लगी कि मनोज कुमार अपने घर कटोरी वाला कुआं आया हुआ है और धर्मेंद्र प्रजापत कि मुखबिर से सूचना मिली कि वह विजय मंदिर चौकी किसी काम से आया हुआ है. जिसकी पुलिस को सूचना मिलते ही मनोज कुमार को उसके घर कटोरी वाला कुआं से गिरफ्तार किया. वही धर्मेंद्र प्रजापत को विजय मंदिर चौक इलाके से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details